गौतम गंभीर कोच बनते ही बदल देंगे टीम इंडिया की तस्वीर, इन 4 पैंतरों से भारत को जिताएंगे वर्ल्ड कप

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Gautam Gambhir कोच बनते ही बदल देंगे टीम इंडिया की तस्वीर, इन 4 पैंतरों से भारत को जिताएंगे वर्ल्ड कप
  • टीम इंडिया वनडे, टेस्ट और टी20 यानी तीनों प्रारूपों में लगातार क्रिकेट खेलती है. वहीं गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) तीनों फॉर्मेट में सेम टीम खेलने के विरोध में रहे हैं.
  • ऐसे में गंभीर के कार्यकाल में तीनों प्रारूपों में अलग-अलग टीमें देखने को मिल सकती है.
  • इससे एक फायदा यह होगा कि खिलाड़ियों का वर्कलॉड कम हो जाएगा और युवा खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुल जाएंगे.

सीनियर प्लेयर्स की हो सकती है छुट्टी

  • टीम इंडिया में लंबे समय से सीनियर्स प्लेयर्स की तूंती बोलती है. उन्हें खराब प्रदर्शन के बाद भी टीम में शामिल किया जा रहा है.
  • लेकिन, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस प्रथा को खत्म करने के बारे में  विचार कर सकते हैं.
  • सीनियर्स प्लेयर्स के चलते युवा खिलाड़ी बेंच गर्म करते हुए रह जाते हैं. गंभीर की पूरी कोशिश होगी कि बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत किया जाए.

खिलाड़ियों की अनचाही छुट्टी और मनमानी पर लगेगा ब्रेक

  • अंत में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पूरा ध्यान उन प्लेयर्स पर करना चाहेंगे जो बिना वजह से टीम से बाहर हो जाते हैं.
  • कई बार देखा गया है कि विराट कोहली और हार्दिक पांड्या बिना बताए किसी भी सीरीज से अपना नाम वापस ले लेते हैं.
  • ऐसें में गंभीर वीआईआईपील कल्चर और सीनियर्स की मनचाही छुट्टी की खत्म करना चाहेंगे.
Gautam Gambhir indian cricket team