पहले 2 टेस्ट में फ्लॉप होने वाले खिलाड़ी को दोबारा मौका देने पर मजबूर हुए गौतम गंभीर, मैनचेस्टर में टीम इंडिया की हार तय!
Published - 18 Jul 2025, 02:44 PM

Table of Contents
Team India: इंग्लैंड और भारत (England vs India) के बीच चल रही टेस्ट सीरीज अपने सबसे रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है। लॉर्ड्स में हार के बाद टीम इंडिया को हर हाल में मैनचेस्टर टेस्ट जीतना होगा। यदि शुभमन गिल एंड कंपनी यह मैच अपने नाम करने में असफल रहती है तो उसके चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर हो जाएगा।
दूसरी ओर, बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम का लक्ष्य मैच जीतकर श्रृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल करना होगा। लेकिन इससे पहले भारतीय टीम (Team India) और उसके फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। मेहमान टीम के लिए यह मैच जीतना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।
मैनचेस्टर टेस्ट से पहले Team India को लगा झटका
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अब अपने चौथे और बेहद अहम मुकाबले की ओर बढ़ रही है। 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया (Team India) के लिए बुरी खबरों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ टीम पहले ही 2-1 से सीरीज में पीछे चल रही है, वहीं दूसरी ओर टीम के प्रमुख गेंदबाजों की चोट और वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते टीम की बॉलिंग यूनिट कमज़ोर पड़ती जा रही है।
कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर के सामने अब गेंदबाजी आक्रमण को लेकर गंभीर संकट खड़ा हो गया है। जसप्रीत बुमराह को इस मुकाबले से रेस्ट दिया जा सकता है ताकि उनके वर्कलोड को मैनेज किया जा सके।
पहले 2 टेस्ट में फ्लॉप होने वाले खिलाड़ी को Team India में मिल सकता है मौका
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया (Team India) के प्रमुख गेंदबाजों में से एक रहे हैं। उन्होंने 2.90 के इकॉनमी और 21 की औसत से दो मैच की चार पारियों में 12 विकेट झटकी है। ऐसे में उनकी अनुपस्थिति में टीम का गेंदबाजी क्रम काफी कमजोर नजर आ सकता है।
उम्मीद की जा रही थी कि मैनचेस्टर टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह की जगह अर्शदीप सिंह को मिल सकती है। लेकिन वीरवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान उनके हाथ में गंभीर चोट लग गई, जिसके कारण आगामी मैच के लिए उनकी उपलब्धता पर सवाल खड़े हो गए हैं। इसके अलावा लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान आकाश दीप इंजर्ड हो गए थे, जिसके चलते उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।
Team India की हार का बने थे कारण
आकाश दीप और अर्शदीप सिंह की इंजरी की वजह टीम (Team India) के पास विकल्प के तौर पर अब सीमित खिलाड़ी ही बचे हैं। मैनचेस्टर टेस्ट में भारतीय टीम मैनेजमेंट प्रसिद्ध कृष्ण की ओर रुख कर सकते हैं। उन्हें पहले और दूसरे टेस्ट में मौका दिया गया था, लेकिन उन्होंने निराशाजनक प्रदर्शन किया।
वह टीम के लिए काफी महंगे साबित हुए थे। वह दोनों टेस्ट में विकेट लेने के लिए संघर्ष करते नजर आए और काफी रन लुटाए। दो मैच की चार पारियों में उन्होंने 5.33 की इकॉनमी रेट से छह विकेट झटकी। जबकि पहले मैच की दोनों पारियों में उन्होंने 220 रन खर्च कर पांच विकेट झटकी थी। इस प्रदर्शन के चलते प्रसिद्ध कृष्ण को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। टीम में उनकी मौजूदगी एक बार फिर शुभमन गिल एंड कंपनी के लिए हार का कारण बन सकती है।
यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले लगा बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट भी हुआ चोटिल
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर