विदेशी टीम में डेब्यू कर गौतम गंभीर ने कटाई देश की नाक, बुरी तरह हुए फ्लॉप, पाकिस्तानी गेंदबाज का बने शिकार

author-image
Nishant Kumar
New Update
Gautam Gambhir was dismissed after scoring 3 runs in foreign team Pakistani bowler najaf shah took his wicket in US Masters T10

Gautam Gambhir: हाल ही में फैंस ने अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट के पहले सीजन का लुत्फ उठाया. मेजर लीग क्रिकेट के बाद अब अमेरिका में यूएस मास्टर टी10 लीग खेली जा रही है. अमेरिका की इस लीग में दुनिया के तमाम पूर्व स्टार खिलाड़ी खेलते नजर आ रहे हैं. इस लीग में टीम इंडिया के पूर्व स्टार खिलाड़ी भी नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी इस लीग में अपना डेब्यू किया. हालांकि भारतीय बल्लेबाज का बल्ला बेहद शांत नजर आया. उनका शिकार पाकिस्तानी गेंदबाज ने किया.

Gautam Gambhir बुरी तरह हुए फ्लॉप

 Gautam Gambhir, US Masters T10 League, team india

दरअसल, यूएस मास्टर टी10 लीग का छठा मैच न्यू जर्सी ट्राइटन और मॉरिसविले यूनिटी के बीच खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) खेलते नजर आए. फैंस को उम्मीद थी कि वो अपने चिर-परिचित अंदाज में बैटिंग करते नजर आएंगे. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. इस मैच में उनका बल्ला बेहद शांत रहा. अपनी इस फ्ल़प बल्लेबाजी को लेकर अब वो चर्चाओं में बने हुए हैं. न्यू जर्सी ट्राइटन की ओर से खेलते हुए गंभीर महज 3 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उनका शिकार 38 साल के पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज नज़फ शाह ने किया.

गौतम गंभीर 3 रन बनाकर लौटे गए पवेलियन

Gautam Gambhir

न्यू जर्सी ट्राइटन की ओर से ओपनिंग करते हुए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सिर्फ 3 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 गेंदें खेलीं. गंभीर को मॉरिसविले यूनिटी के गेंदबाज नजफ शाह ने बोल्ड आउट किया. इस दौरान उनके स्ट्राइक रेट की बात करें तो वह 75 का रहा. बता दें कि सभी भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि गंभीर अपने पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

न्यू जर्सी ट्राइटन और मॉरिसविले यूनिटी के बीच खेला गया ऐसा रहा मैच

इसके अलावा न्यू जर्सी ट्राइटन और मॉरिसविले यूनिटी के बीच खेले गए मैच की बात करें तो टॉस हारकर न्यू जर्सी ट्राइटन के कप्तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने पहले बल्लेबाजी की. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यू जर्सी ट्राइटन ने 10 ओवर में बोर्ड पर 95 रन बनाए . जवाब में मॉरिसविले यूनिटी की टीम ने 1 गेंद शेष रहते ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया. उन्होंने 9.5 ओवर में बोर्ड पर 96 रन तांग दिए.

ये भी पढ़ें: IND vs IRE सीरीज के बीच फैंस को लगा तगड़ा झटका, 31 साल के खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास

Gautam Gambhir team india US Masters T10 League Morrisville Unity