जूही चावला और शाहरुख खान का नहीं पसीजा दिल, सस्ते में बिकने के बाद गौतम गंभीर ने किया ये ट्वीट

Published - 27 Jan 2018, 08:04 AM

खिलाड़ी

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में क्रिकेट के दिग्गजों का मेला लगा हुआ है। आज सुबह 10 बजे से आईपीएल-11 के लिए खिलाड़ी की नीलामी शुरू है। अपनी-अपनी टीम में धुरांधर प्लेयरों को शामिल करने को लेकर टीम मालिकों में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। अभी तक की नीलामी में इंग्लैंड के प्लेयर बेन स्टोक को 12.50 करोड़ रूपये में राजस्थान रॉयल ने खरीदा है। वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर इस बार आईपीएल में दिल्ली की तरफ से अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे। हालांकि ऐसे कयास पहले भी लगाए जा रहे थे।

दिल्ली के हुए गंभीर

अपनी कप्तानी में कोलकाता को दो बार खिताब जीता चुके गौतम गंभीर इस बार दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा होंगे। गौतम गंभीर की दिल्ली में वापसी हुई। दो करोड़ 80 लाख में उन्हें दिल्ली ने खरीदा।इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में शनिवार को गौतम गंभीर को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 2.8 करोड़ रुपये में खरीदा। गौतम गंभीर का बेस प्राइस 2 करोड़ था। कोलकाता नाईट राइडर्स राइट टू मैच का इस्तेमाल कर गौतम गंभीर को अपने टीम में बनाए रख सकती थी लेकिन उसने ऐसा नहीं किया।

गंभीर ने किया ट्वीट

गौतम गंभीर ने दिल्ली डेयरडेविल्स में अपनी वापसी को लेकर खुशी जाहिर की। इसको लेकर उन्होंने ने ट्वीट किया जिमें उन्होंने लिखा,' आईएम बैक इन दिल्ली डेयरडेविल्स'

दो बार कोलकाता को बनाया चैंपियंस

आईपीएल के शुरुआती चार सीजन में दुनिया भर से महंगे खिलाड़ी और कोच के बाद भी केकेआर फ्लॉप टीम साबित हुई थी। इसके बाद शाहरुख खान ने खुद आगे बढ़कर गौतम गंभीर को करीब नौ करोड़ की कीमत देकर केकेआर में उन्हें शामिल किया था। गौतम ने भी शाहरुख के दांव की लाज रखते हुए केकेआर को अपनी कप्तानी में दो बार (2012-2014) आईपीएल का ताज दिलाया,लेकिन इन बार शाहरूख खान और जूही चावला का दिल गंभीर को लेकर नहीं पसीजा।

आईपीएल में गंभीर का प्रदर्शन

आईपीएल में गंभीर का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने अबतक आईपीएल के 148 मैच खेले,जिसमें उन्होंने 4132 रन 31.78 की औसत से बनाए। इस दौरान उन्होंने 35 अर्धशतक भी लगाए। लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले गंभीर चौथे बल्लेबाज हैं। वहीं अर्धशतक के मामले में वो दूसरे स्थान पर हैं।

Tagged:

गौतम गंभीर कोलकाता नाइटराइडर्स दिल्ली डेयरडेविल्स