भारतीय टीम से बाहर चल रहें गौतम गंभीर ने विराट कोहली को दे दी चेतवानी, ये भूल पड़ सकती है भारी

भारत और न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ तीन मैचों की वन डे सीरीज शुरू ही चुकी हैं. इस सीरीज में भारत के जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा हैं. भारत ने हाल में ही ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया था. ऐसे में भारत से उम्मीद की जा रही है, तो कीवी टीम के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन करेगी.
वही टीम के बाहर चल रहें गौतम गंभीर ने न्यूज़ीलैण्ड को ‘अंडर डॉग्स’ बताया हैं. उनका मानना है कि कीवी टीम को उन्हें हल्के में लेना टीम इंडिया के लिए बड़ी भूल साबित हो सकती है।
न्यूज़ीलैण्ड को हल्के में लेना गलत है
कीवी टीम के बारें में बात करते हुए गौतम ने कहा कि ज्यादातर लोग कीवी टीम से ज्यादा उम्मीद नही कर रहें है लेकिन मेरा मनाना है कि उन्हें भारत काफी ज्यादा पसंद आता हैं. उनकी टीम को यहाँ लोग काफी ज्यादा पसंद भी करते हैं. ऐसे में उनके टीम के खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से लोगों को हैरान करना चाहेंगे.
पहला मैच जीतना जरूरी है
वही सीरीज को लेकर बात करते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि अगर आप इस सीरीज के दुसरे पहलू की तरफ देखेंगे तो पाएंगे कि सीरीज सिर्फ 3 मैच की है और ऐसे में पहला मैच जीतने वाली टीम हावी होकर खेलेगी। अगर कीवी टीम पहला मैच जीत जाती है तो भारत के लिए वापसी करना मुश्किल हो जाएगा।
उन्होंने आगे बता करते हुए कहा कि न्यूज़ीलैण्ड को कमजोर टीम नही मानना चाहिए. हमे उनके खिलाफ अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी.
पिछली बार किया था अच्छा प्रदर्शन
न्यूज़ीलैण्ड का प्रदर्शन पिछली बार अच्छा रहा था. न्यूज़ीलैण्ड को 5 मैचों की सीरीज में 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन उनके प्रदर्शन की वजह से क्रिकेट पंडितों ने न्यूज़ीलैण्ड टीम के प्रदर्शन की तारीफ की थी.
वही टी-20 वर्ल्ड कप में भी भारत को न्यूज़ीलैण्ड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में भी सेंटनर ने चार विकेट हासिल किये थे.