'वो जिताएगा विश्व कप...' गौतम गंभीर ने अगरकर को दी सलाह, केएल राहुल को बाहर कर इस बल्लेबाज को वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने का दिया सुझाव
Published - 23 Jul 2023, 10:28 AM

Table of Contents
Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और 2007 तथा 2011 में टीम इंडिय़ा को विश्व कप जीताने में बड़ी भूमिका निभाने वाले गौतम गंभीर क्रिकेट से संन्यास के बाद भी अपने बयानों को लेकर खबरों में बने रहते हैं. इस दिग्गज खिलाड़ी की बातों को काफी गौर से सुना जाता है क्योंकि बिना वजह ये किसी की तारीफ नहीं करते हैं. हाल ही में गौतम गंभीर ने एक युवा खिलाड़ी को टी 20 टीम में शामिल करने की मांग की है और उन्हें टी 20 विश्व कप 2024 के लिए तैयार करने को कहा है.
इस खिलाड़ी को मिले टी 20 में मौका
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/Yashasvi-jaiswal-22-1.jpg)
न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा है कि, 'टी 20 विश्व कप 2024 को ध्यान में रखते हुए यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को टीम में शामिल किया जाना चाहिए.उन्हें बतौर ओपनर टीम में शामिल किया जाना चाहिए ताकि अगले विश्व कप से पहले वे पूरी तरह से तैयार हो सके. जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने घरेलू क्रिकेट और IPL में किया है उसे देखते हुए वे तीनों ही फॉर्मेट में खेले जाने के हकदार हैं.' बता दें कि यशस्वी जायसवाल टेस्ट में डेब्यू कर चुके हैं जबकि एशियन गेम्स में भी उन्हें जगह मिल चुकी है.
घरेलू क्रिकेट हो चयन का आधार
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/06/Gautam-Gambhir-4.jpg)
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि टीम इंडिया में चयन का आधार IPL में किसी सीजन में किया गया प्रदर्शन नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट में निरंतर किया गया बेहतर प्रदर्शन होना चाहिए. यशस्वी जायसवाल को सिर्फ IPL में उनके प्रदर्शन के आधार पर नहींं बल्कि घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन की वजह से तरजीह मिली है. इस बल्लेबाज ने प्रथम श्रेणी के अलावा लिस्ट ए में भी दोहरा शतक जड़ा है. इसलिए अब वे टीम इंडिया की तरफ से किसी भी फॉर्मेट में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दूसरे खिलाड़ियों के लिए भी यही प्रक्रिया होनी चाहिए.
रिंकू सिंह के बारे में क्या कहा?
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/Rinku-Singh-20.jpg)
रिंकू सिंह को टीम इंडिया में शामिल करने के सवाल पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा, 'रिंकू सिंह ने IPL 2023 में निश्चित रुप से अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए उन्हें ज्यादा से ज्यादा घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए और अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए. इसके अलावा अगले IPL में वे कैसा खेलते ये सब देखकर ही उन्हें टीम में मौका दिया जाना चाहिए.' बता दें कि रिंकू सिंह एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया में जगह बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें- इन 3 भारतीय खिलाड़ियों ने एक साथ संन्यास लेने का किया फैसला, रोहित शर्मा ने बर्बाद कर दिया करियर
Tagged:
kl rahul Gautam Gambhir Rinku Singh yashasvi jaiswal team india T20 World Cup 2024