Gautam Gambhir , Virat kohli , Rohit sharma , jasprit bumrah , Sri Lanka, team India

Gautam Gambhir: भारतीय टीम श्रीलंका का दौरा करेगी जिसमें तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। इन मैचों के लिए जल्द ही टीम इंडिया की घोषणा की जाएगी। लेकिन जानकारी सामने आ रही है कि इस सीरीज में दिग्गज खिलाड़ी नहीं खेलेंगे। क्योंकि टी20 विश्व कप के बाद दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट और अन्य सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा।

लेकिन कोच के पद पर बैठ चुके गौतम गंभीर इस मामले में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। वह चाहते हैं कि वनडे सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ी उपलब्ध रहें। क्या है मामला, और आखिर क्या कुछ शर्त उन्होंने इन दिग्गज खिलाड़ियों के सामने रख दी है, जानते हैं इस रिपोर्ट में?

Gautam Gambhir ने कैंसिल की दिग्गजों की छुट्टियां!

  • आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज 2 अगस्त से शुरू होगी। साथ ही यह सीरीज 7 अगस्त को खत्म होगी।
  • फिर बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए छह हफ्ते का गैप है।
  • सूत्रों ने बताया है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा है कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से सीनियर खिलाड़ियों को बाहर रखने का कोई मतलब नहीं है।

सीनियर खिलाड़ी को नहीं देना चाहते आराम

  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने चयन समिति के सामने दलील दी है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आराम देना सही नहीं है।
  • उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अहम खिलाड़ियों के चयन की मांग की है।
  • पहले खबर आई थी कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से वापसी करेंगे।
  • लेकिन अब खबर आ रही है कि श्रीलंका दौरे पर हार्दिक भी वनडे सीरीज में उपलब्ध नहीं रहेंगे। शायद ये बड़ा कारण है कि गंभीर चाहते हैं कि ये तीनों दिग्गज इस श्रृंखला में उपलब्ध रहें। क्योंकि 2025 में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी भी खेलना है।

हार्दिक ने भी अपना नाम लिया वापस!

  • इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसी संभावना है कि हार्दिक निजी कारणों से वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं।
  • हार्दिक पांड्या का आखिरी वनडे मैच वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ था।
  • उसके बाद से उन्होंने कोई वनडे मैच नहीं खेला है। यह देखना दिलचस्प होगा कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) वनडे सीरीज के लिए उनकी जगह किसे चुनते हैं।
  • साथ ही, श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया की कमान कौन संभालेगा, यह कप्तान कौन हो सकता है।

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: ऋतुराज गायकवाड़ का श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज से कटा पत्ता, 180 के स्ट्राइकरेट वाला बल्लेबाज करेगा रिप्लेस