संन्यास ले चुके इस खिलाड़ी को वर्ल्ड कप 2027 में खेलते देखना चाहते हैं गौतम गंभीर, बेहद चौंकाने वाला है नाम

author-image
Nishant Kumar
New Update
संन्यास ले चुके इस खिलाड़ी को वर्ल्ड कप 2027 में खेलते देखना चाहते हैं Gautam Gambhir, बेहद चौंकाने वाला है नाम

Gautam Gambhir: विश्व कप 2023 का 10वां मैच आज (12 अक्टूबर) लखनऊ में खेला जा रहा है. यह मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं. इस बीच पूर्व खिलाड़ी ने एक खिलाड़ी को संन्यास वापस लेने की सलाह दी है. साथ ही अगला वनडे वर्ल्ड कप खेलने को लेकर भी बड़ा बयान दे दिया है. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी.

Gautam Gambhir ने इस खिलाड़ी को संन्यास ना लेने की सलाह दी

publive-image Gautam Gambhir

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने शतक जड़ा है. उन्होंने लगातार दूसरे मैच में शतक लगाया है. आपको बता दें कि जब डी कॉक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाया तो कमेंट्री कर रहे गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उनकी तारीफ की. उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी से वनडे क्रिकेट से संन्यास वापस लेने के बारे में भी बात की.

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने क्विंटन डी कॉक की तारीफ की और कहा, इस उम्र में संन्यास लेने का उनका फैसला अजीब है , जबकि इस खिलाड़ी में जितनी ऊर्जा है, उसे अगला विश्व कप भी खेलना चाहिए, क्विंटन डी कॉक गेंद को स्टेडियम से बाहर ले जाने की ताकत रखते हैं.

वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया

publive-image Quinton de Kock

मालूम हो कि 30 साल के दक्षिण अफ्रीका के इस खतरनाक बल्लेबाज ने विश्व कप 2023 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. उन्होंने यह फैसला मेगा इवेंट में चयन के बाद लिया है. आपको बता दें कि उन्होंने 2021 में टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है. जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने यह फैसला टी20 इंटरनेशनल और टी20 लीग पर फोकस करने के लिए लिया है. ,

क्विंटन डी कॉक ने अपना दूसरा शतक लगाया

हालांकि जब क्विंटन डी कॉक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाया तो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) खुद को रोक नहीं पाए. ऐसा इसलिए क्योंकि इस विश्व कप में क्विंटन का यह लगातार दूसरा शतक है. अगर खिलाड़ी के शतक की बात करें तो क्विंटन ने 91 गेंदों में शानदार छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया . उन्होंने शतक तक पहुंचने के लिए 8 चौके और 5 छक्के लगाए। लेकिन शतक लगाने के कुछ देर बाद ही ग्लेन मैक्सवेल ने उन्हें 109 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी.

ये भी पढ़ें : “उसके पास मत जाना…”, भारत-अफगानिस्तान मैच के बीच विराट कोहली पर गौतम गंभीर का विवादित बयान, फैंस को दी सलाह

Gautam Gambhir Quinton de Kock World Cup 2023