ICC के इस नियम पर आग बबूला हुए गौतम गंभीर, बोले- इस वजह से स्पिन गेंदबाज़ों का करियर हो गया बर्बाद

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Gautam Gambhir wants to abolish this rule of ICC

Gautam Gambhir: भारत के पूर्व बल्लेबाज़ गौतम गंभीर अपने बेबाक अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं. वे सभी प्रशन का खुलकर जवाब देना पसंद करते हैं. फिलहाल गौतम आईपीएल 2024 में केकेआर की कोचिंग युनिट का अहम हिस्सा हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी बात-चीत के दौरान आईसीसी के एक नियम को गलत बताया. उनके मुताबिक ये नियम स्पिनरों के लिए घातक है. खासकर वनडे क्रिकेट में. उन्होंने आईसीसी को निशाने पर लेते हुए कहा कि मेरे हिसाब से ये नियम बदलना चाहिए.

आईसीसी पर Gautam Gambhir ने किया कटाक्ष

  • आर अश्विन के यू ट्यूब चैनल पर बात करते हुए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने माना की वनडे क्रिकेट में दो नई गेंद का आना स्पिन गेंदबाज़ों के लिए खतरा हुआ है. उन्होंने कहा
  • “वनडे क्रिकेट में सबसे दो नई गेंद का आना सबसे खराब चीज़ हुई है. मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं कि आपने एक गेम से फिंगर स्पिनर का पूरा कौशल छीन लिया.
  • चाहे वो बाएं हाथ का स्पिनर हो या दाएं हाथ का. आपके पास दो नई गेंदें हैं और अंदर पांच फील्डर है. आप एक फिंगर स्पिनर से कैसे उम्मीद करते हैं कि वह आपको विकेट निकाल कर देगा और प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा. ये सफेद क्रिकेट में सबसे खराब चीज़ है”

अश्विन और लायन का करियर रहा छोटा- Gautam Gambhir

  • अपनी बात चीत में गंभीर ने इस बात का इकरार किया कि शायद यही वजह रही कि नाथन लायन और आर अश्विन का करियर सफेद गेंद में छोटा रहा. क्योंकि उन्हें गेंद और पिच से मदद नहीं मिल सकी. उन्होंने कहा
  • "मैंने हर जगह कहा है कि इस नियम से दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों को नुकसान हुआ है. जिन्हें अधिक सफेद गेंद क्रिकेट खेलना चाहिए था और और लायन.
  • आप लोगों के नहीं खेलने का कारण ये भी था कि आपके लिए कुछ भी नहीं था, इन सभी बधाओं के बावजूद एक सपाट ट्रेक पर छोटी बाउंड्री पर पावर हिटर के साथ औऱ डीआरएस के साथ भी."

आईसीसी ने कर दी है गड़बड़

  • इसके अलावा गंभीर ने आईसीसी पर बड़ा सवाल खड़ा करते हुए कहा
  • "आईसीसी का काम हर तरह के गेंदबाज़ों को बढ़ावा देना है. जो ऑफ स्पिनर और फिंगर स्पिनर बनना चाहते थे. आप मुझे बताएं कि आज कितने युवा स्पिनर बनना चाहते हैं. कोई नहीं?
  • क्योंकि वे जानते हैं कि सफेद गेंद क्रिकेट में उनका कोई भविष्य नहीं है. अगर मेरा वश चले तो मैं सफेद गेंद क्रिकेट में दो नई गेंद को शामिल करने के नियम को खत्म कर दूं. मुझे लगता है कि क्रिकेट में ये सबसे गलत चीज़ हुई है.
  • आईससी ने बड़ी गड़बड़ कर दी है. मुझे उम्मीद है कि आईसीसी इस नियम को आगे चलकर बदल सकते हैं."

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के लिए टीम इंडिया झोंक देगी पूरी ताकत, भारत की इस महान जोड़ी को विदाई देने के लिए करेंगे ये काम

ये भी पढ़ें: तूफानी फिफ्टी जड़ते ही अभिषेक शर्मा ने अपनी बहन के लिए खास सेलिब्रेशन, VIDEO देख आपका भी भर आएगा दिल

Gautam Gambhir icc team india r ashwin Nathan Lyon