सिर्फ कठपुतली कप्तान बनकर रह जाएंगे शुभमन गिल! ये दिग्गज टीम इंडिया में चलाएगा अपनी मनमानी
Published - 16 May 2025, 03:07 PM | Updated - 16 May 2025, 03:19 PM

Table of Contents
शुभमन गिल (Shubman Gill) को टेस्ट टीम इंडिया की कप्तानी दिए जाने की खबर ने भारतीय क्रिकेट के गलियारों में हलचल मचा दी है। भले ही वह बल्लेबाज के तौर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने में सफल रहे हों, लेकिन सवाल यह है कि क्या वह अच्छे टेस्ट कप्तान बन पाएंगे या नहीं? उन्हें अभी तक क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में कप्तानी करने का मौका नहीं मिला है। इस बीच कहा जा रहा है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) सिर्फ कठपुतली कप्तान बनकर रह जाएंगे।
Shubman Gill बनकर रह जाएंगे कठपुतली?

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के संन्यास के बाद भारतीय टेस्ट में बदलाव के दौर से गुजर रही है। हाल ही में इन दोनों खिलाड़ियों ने इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर हर किसी को चौंका दिया। वहीं, पिछले कुछ समय से रिपोर्ट्स आ रही है कि टेस्ट टीम की कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है।
टीम के भविष्य को ध्यान में रखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) किसी युवा खिलाड़ी को कप्तान बनाने पर विचार कर रहा है। बता दें कि ऐसी खबरें हैं कि बोर्ड 23 मई को नए कप्तान की घोषणा कर सकता है।
Shubman Gill के पास है अनुभव की कमी
शुभमन गिल के टेस्ट कप्तान बनने के फैसले से कुछ फैंस बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। इसमें कोई दोराय नहीं है कि बतौर बल्लेबाज उन्होंने अपनी काबिलियत बखूबी साबित की है। लेकिन एक कप्तान के रूप में उनमें अनुभव, सामरिक समझ और टीम के भीतर संतुलन बनाए रखने के कौशल का अभाव है।
उन्हें अब तक टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी का अवसर नहीं मिला है। ऐसे में कहा जा रहा है कि वह टीम के स्वतंत्र कप्तान नहीं बन पाएंगे। हेड कोच गौतम गंभीर टीम का नेतृत्व करने के लिए दखलअंदाज करते नजर आ सकते हैं।
गौतम गंभीर के सामने Shubman Gill को पड़ सकता है झुकना
गौरतलब यह है कि कुछ समय पहले ऐसी भी रिपोर्ट्स आई थी जिसमें यह कहा गया था कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भारतीय टीम पर नियंत्रण रखना चाहते हैं। वह खिलाड़ियों के चयन से लेकर उन्हें बाहर करने तक के सभी फैसले खुद लेना चाहते हैं। हेड कोच का पद संभालने से पहले भी उन्होंने बीसीसीआई के सामने कुछ शर्तें रखी थी, जिसे बोर्ड ने मंजूरी दे दी थी। बहरहाल, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यदि शुभमन गिल कप्तान बनते हैं तो उनके गौतम गंभीर के साथ रिश्ते कैसे होते हैं और इन दोनों की जोड़ी कैसा प्रदर्शन करेगी।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली टेस्ट में रिप्लेस कर सकते हैं ये खिलाड़ी
यह भी पढ़ें: इस खिलाड़ी को टेस्ट में डेब्यू का मौका दे सकते हैं गौतम गंभीर
Tagged:
shubman gill team india Gautam Gambhir indian cricket team ENG vs IND