New Update
Gautam Gambhir: आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले केकेआर (KKR) ने गौतम गंभीर को अपना मेंटर बनाया था. टीम के लिए ये फैसला मास्टर स्ट्रोक साबित हुआ. गंभीर के निर्देशन में केकेआर 10 साल बाद आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रही. चैंपियन बनने के बाद केकेआर की ब्रैंड वेल्यू तो बढ़ ही गई है गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की ब्रैंड वेल्यू में भारी उछाल आया है. हालांकि केकेआर के चैंपियन बनने के बाद भी गंभीर संतुष्ट नहीं है और टीम को लेकर उनकी कुछ अलग योजना है.
Gautam Gambhir केकेआर को बनाना चाहते हैं नंबर वन
- स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि केकेआर (KKR) के चैंपियन बनने से वे खुश हैं लेकिन ये बस शुरुआत है.
- गंभीर ने कहा कि, "आईपीएल की नंबर वन टीम बनने के लिए केकेआर को अभी 3 और खिताब जीतना है. इसलिए 2024 की जीत को उस उपलब्धि तक पहुँचने के लिए एक शुरुआत के रुप में देखा जाए."
- बता दें कि आईपीएल 2024 का खिताब जीतने के बाद केकेआर लीग की तीसरी सबसे सफल टीम बन गई है.
- एमआई और सीएसके के पास 5-5 खिताब हैं जबकि केकेआर के पास 3. इसलिए गंभीर 3 खिताब जीतना चाहते हैं ताकि 6 खिताब के साथ कोलकाता नंबर वन टीम बन सके.
गंभीर और केकेआर का रिश्ता सफल
- गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब जब केकेआर से जुड़े हैं उन्होंने टीम को ग्लोरी दी है. 2011 में वे पहली बार टीम के साथ बतौर खिलाड़ी और कप्तान जुड़े थे.
- 2012 में उन्होंने टीम को पहली बार चैंपियन बना दिया था. फाइनल में केकेआर ने सीएसक को हराया था. इसके बाद गंभीर की कप्तानी में केकेआर 2014 में पंजाब को हराकर दूसरी बार लीग की चैंपियन बनी थी.
- 2017 सीजन के बाद गंभीर से केकेआर से अलग हो गए थे. 2018 से 2023 के बीच केकेआर गंभीर के बिना एक साधारण टीम बन गई.
- 2024 में बतौर मेंटर टीम में लौटते ही गंभीर ने टीम को चैंपियन बना दिया. इस सफलता के बाद टीम के ओनर शाहरुख खान ने गंभीर से अगले 10 साल तक मेंटर बनने की गुजारिश की है लेकिन फिलहाल ये संभव नहीं लग रहा है.
भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनने की चर्चा
- केकेआर को तीसरी बार चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बनाए जाने की चर्चा चल रही है.
- क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर और बीसीसीआई के बीच डील लगभग डन है. बीसीसीआई बस सही समय का इंतजार कर रही है.
- विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के मध्य या समापन के समय बतौर टीम इंडिया कोच गंभीर के नाम का ऐलान किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप 2024 में अचानक हुई इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री, 2 गुना हो गई टीम इंडिया की ताकत