Gautam Gambhir : ग्वालियर में भारत और बांग्लादेश IND vs BAN) के बीच 19 सितंबर को पहला टी20 मैच खेला गया था. इस सीरीज के लिए बीती रात भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. जिसकी कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में हैं. वहीं इस सीरीज में 3 होनहार खिलाड़ी ऐसे खिलाड़ियों को चुना गया है. लेकिन, हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) चाहकर भी प्लेइंग-XI में मौका नहीं दें पाएंगे. आइए जानते हैं उन प्लेयर्स के बारे में..
1. जितेश शर्मा
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा का सिलेक्शन हुआ हैं. लेकिन, उनकी प्लेइंग-11 में जगह बनती नहीं दिख रही है. क्योंकि, संजू सैमसन भी इस सीरीज का हिस्सा है. बतौर सीनियर कप्तान सुर्यकुमार यादव बांग्लादेश के विरुद्ध जितेश शर्मा को नहीं बल्कि संजू सैमसन को चांस दे सकते हैं.
बता दें कि जितेश के टी20 में आकंड़े भी कोई खास नहीं है. उन्होंने भारत के लिए एशियन गेम्स में नेपाल के खिलाप डेब्यू किया. जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ इस साल आखिरी मैच खेला. इस दौरान शर्मा ने भारत के लिए टी20 में 9 मैचों की 7 पारियों में 14.28 की औसत से 100 रन ही बना सके.
2. रियान पराग
टीम इंडिया के उबरते खिलाड़ी रियान पराग को भारत में अगले खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए तैयार किया जा रहा है. उन्हें बैक टू बैक टी20 सीरीज में चांस दिए जा रहे हैं. रियान ने इस साल जुलाई में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू किया था जिसके बाद श्रीलंका के खिलाफ मौका मिला.
लेकिन, दोनों सीरीज में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. उन्होंने 6 मैचों की 4 पारियों में 14.25 की खराब औसत से 57 रन बनाए. ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में पराग से बेंच गर्म करवा सकते हैं.
3. रवि बिश्नोई
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम स्पिनर गेंदबाज रवि बिश्नोई का है. वहीं इस दौरे पर सीनियर गेदंबाज वरुण चक्रवर्ती की वापसी हुई. अच्छी फॉर्म में हैं. आईपीएल में 21 विकेट लेकर आ रहे हैं. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के करीब माने जाते हैं.
दोनों खिलाड़ियों का केकेआर कनेक्शन हैं. ऐसे में रवि बिश्नोई की प्लेइंग-11 से छुट्टी हो सकती है. बता दें कप्तान ऑल राउंडर के तौर वाशिंगटन सुंदर को चुनते हैं तो वह 2 स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और सुंदर और 3 पेसर्स के साथ जा सकते हैं.
यह भी पढ़े: टीम इंडिया में खेलने लायक नहीं थे ये 3 खिलाड़ी, फिर भी चमकी किस्मत, साल 2024 में करियर ने ली करवट