ऋषभ पंत का T20 और ODI करियर खत्म, गौतम गंभीर ने लिया बड़ा फैसला, बोले - "उसको मौके मिले लेकिन..."

author-image
Mohit Kumar
New Update
Rishabh Pant का T20 और ODI करियर खत्म, गौतम गंभीर ने लिया बड़ा फैसला, बोले - "उसको मौके मिले लेकिन..."

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की सफेद गेंद की क्रिकेट जल्द ही खत्म होने जा रही है, ऐसा हम नहीं बल्कि भारतीय टीम के नए हेडकोच गौतम गंभीर का कहना है। उनके कमान संभालते ही टीम इंडिया में उथल-पुथल मच चुकी है, कई खिलाड़ियों के करियर अगले 4 साल में बनते और बिगड़ते हुए नजर आ सकते हैं। खास तौर से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर अब कड़ी नजर रखी जाएगी। गंभीर ने खुले शब्दों में 25 साल के विकेटकीपर को चेतावनी दे दी है।

गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान

  • टेस्ट में तो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का कोई हाथ पकड़ नहीं सकता। संभवतः वो लाल गेंद के इतिहास में भारत के लिए सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज है।
  • लेकिन वनडे और टी20 में उन्होंने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। यही बात गौतम गंभीर को खल रही है और उन्होंने पंत को सीमित ओवर की क्रिकेट से बाहर भी कर सकते हैं।
  • आजतक को दिया गया गौतम का इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा था कि,
  • ऋषभ पंत को ओपनर से लेकर 5 नंबर पर प्रयोग किया गया है। लेकिन उन्होंने सफेद गेंद के खेल में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। जितना वो कर सकते थे।
  • मुझे लगता है कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा फोकस करना चाहिए, ये उनके करियर के लिए खराब नहीं है क्योंकि वो नंबर-5/6 पर टेस्ट में बेहद अच्छे बल्लेबाज है।

Gautam Gambhir इन 3 विकेटकीपर को देंगे मौका

  • गौतम गंभीर के इस बयान से साफ है कि अब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को और ज्यादा मौके मिलना संभव नहीं है।
  • एक खबर ये भी है कि अब गंभीर ने केएल राहुल, संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल को तैयार करने का मन बना लिया है।
  • संजू सैमसन ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ फिफ्टी भी जड़ी है, जिसके कारण उनका अगली सीरीज में खेलने का दावा और पुख्ता हो गया है।
  • दूसरी ओर ऋषभ पंत ने पिछली 10 टी20 इंटरनेशनल पारियों से फिफ्टी नहीं जड़ी है।

T20 में फ्लॉप Rishabh Pant

  • ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के टी20 करियर पर एक नजर डाले तो उन्होंने अबतक 74 मैचों की 64 पारियों में सिर्फ 1158 रन बनाए हैं।
  • जिसमें 3 फिफ्टी है, सर्वाधिक निजी स्कोर उनका 64 रहा है। टी20 वर्ल्ड कप में पंत का चयन हुआ तो उन्होंने सबसे बड़ी पारी 42 रन की खेली जो पाकिस्तान के खिलाफ आई।
  • इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ 36 रन थे। सेमीफाइनल में सिर्फ 4 रन बनाए तो फाइनल में तो खाता ही नहीं खुला।

यह भी पढ़ें - खतरे में आया ऋषभ पंत का करियर, अब नहीं मिलेगा रोहित का साथ, रिप्लेसमेंट में गंभीर ले आए खतरनाक विकेटकीपर

Gautam Gambhir rishabh pant