महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने बीती रात अपनी कप्तानी में सीएकसके को पांचवी बार खिताबी चैंपियन का ताज पहनाया. भारत के सबसे महान कप्तानों मे शुमार एमएस धोनी ने सीएसको को पांचवा खिताब जिताकर अपने नाम एक और उपलब्धि हासिल कर ली. सीएसके ने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की बराबरी की.
गुजरात के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में सीएसक ने पांच विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया. वहीं सीसएसके के चैंपियन बनने के बाद, लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने धोनी को लेकर धोनी की शान में कसीदे पढ़े है और इस दौरान उन्होंने अपनी टीम एलएसजी पर जमकर निशाना साधा है.
गौतम गंभीर ने धोनी का माना लोहा
सीएसके और गुजरात के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में विश्व भर के क्रिकेट फैंस की निगाहें टिकी थी. हलांकि एमएस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके ने मैच को अपने नाम कर टाइटल पर कब्ज़ा जमा लिया. जिसके बाद गौतम गंभीर ने भी धोनी का लोहा माना उन्होंने धोनी की तारीफ करते हुए अपने सोशल मीडिया का सहारा लिया और लिखा. “सीएसके को शुभकामनाएं एक ट्रॉफी जितना मुश्किल, 5 ट्रॉफी को जितना अविश्वसनिय” वहीं अब फैंस गंभीर के इस ट्वीट को काफी पसंद कर रहे हैं.
Congratulations CSK! Winning 1 title is difficult, winning 5 is unbelievable! #IPL2023
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 30, 2023
अपनी टीम पर ही कसा तंज
गौरतलब है कि गौतम गंभीर इस बार आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से बतौर मेंटर की भूमिका निभा रहे थे. हालांकि उनकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्ले ऑफ में जगह बनाई थी. लेकिन मुंबई इंडियंस ने लखनऊ को एलिमिनेटर मुकाबले में हरा दिया था. लखनऊ की टीम ने एक बार भी टाइटल को अपने नाम नहीं किया है वहीं इस ट्वीट में गंभीर एक टाइटल जीतना कितना मुश्किल है इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं और कहीं न कहीं अपनी टीम को लेकर भी तंज कस रहे है.
बतौर कप्तान कैसा रहा धोनी का करियर
इस बात में कोई शक नहीं है कि माही का शुमार भारत के सबसे सफलतम कप्तानों में होता है और माही ने ऐसा एक बार नहीं बल्कि कई बार साबित भी किया है. टीम इंडिया के लिए माही ने साल 2007 में पहली बार टी4-20 विश्व का का खिताब जिताया था. वहीं साल 2011 में माही ने अपनी कप्तानी में 28 साल बाद वनडे विश्व कप को भारत की भारत की झोली में डाला था. इसके बाद साल 2013 में उन्होंने चैंपियन ट्रॉफी जीतकक इतिहास के सुनहरे पन्नों मे अपना नाम दर्ज कराया था और अब उन्होंने सीएसके को पांचवी बार खिताब जिताया है.