New Update
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के नेतृत्व में भारतीय टीम का श्रीलंका के खिलाफ प्रदर्शन कमाल का रहा है। गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने अपने विस्फोटक प्रदर्शन से श्रीलंकाई टीम को तीन मैच की टी20 सीरीज में धूल चटाई। श्रृंखला में कोच गौतम गभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कई बोल्ड फैसले लिए, जिसने सभी को चौंका दिया।
वहीं, अब भारतीय फैंस ने दावा किया है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एमएस धोनी का नुस्खा अपनाकर भारत को वर्ल्ड चैंपियन बना सकते हैं। आइए इस लेख के माध्यम से विस्तार से जानते हैं कि मामला क्या है...
एमएस धोनी का नुस्खा अपनाकर Gautam Gambhir बनाएंगे भारत को वर्ल्ड चैंपियंस
- पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कप्तान एमएस धोनी ने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। बतौर विकेटकीपर, फिनिशर और कप्तान वह कमाल के रहे थे।
- उनकी अगुवाई में भारत ने हार से ज्यादा जीत का मुंह देखा था। इतना ही नहीं, वह भारत को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और चॅम्पियन्स ट्रॉफी दिलाने में कामयाब रहे थे।
- इसके बाद से ही एमएस धोनी को विश्व के सफल कप्तान टैग मिल गया था। हालांकि, उनके कप्तान बनाने के सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था। उन्होंने कई बार ऐसे फैसले लिए थे जिसकी वजह से उनको ट्रोलिंग झेलनी पड़ती थी।
Gautam Gambhir का दांव हुआ भारत के लिए फायदेमंद साबित
- गौरतलब है कि जब एमएस धोनी के हाथ में टीम इंडिया की कमान थी तो वह बल्लेबाजों से गेंदबाजी भी कराते थे। उनकी कप्तानी के दौर में 39 वर्षीय खिलाड़ी केदार जाधव अक्सर गेंदबाजी करते नजर आते थे।
- ऐसा ही अब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के टीम इंडिया के हेड कोच बनने के बाद नजर आ रहा है। श्रीलंका के साथ खेले गई टी20 सीरीज में कुछ बल्लेबाजों ने गेंदबाज की भूमिका निभाई थी।
- पहले तो रियान पराग को गेंदबाजी के लिए भेजा गया। सीरीज के अंतिम दो मैच में उन्होंने पूरे चार ओवर बॉलिंग की। हालांकि, पहले मैच में उन्हें दो ओवर ही करवाने के लिए मिले थे।
बल्लेबाजों से करवाई गेंदबाजी
- वहीं, तीसरे टी20 मैच में जब गेंदबाज टीम इंडिया को विकेट नहीं दिलवा पा रहे थे तो धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह बॉलिंग के लिए आए। दबाव की स्थिति में इन दोनों बल्लेबाजों ने टीम को सफलताएं दिलाई।
- इतना ही नहीं, जब तीसरे मैच में श्रीलंका को जीत के लिए आखिरी 20वें ओवर में 6 रन की दरकार थी तो सूर्यकुमार यादव गेंद डालने के लिए आए और उन्होंने सिर्फ 5 रन खर्च कर मैच टाई करवा दिया।
- इसके बाद सुपर ओवर में शानदार प्रदर्शन कर भारत ने जीत दर्ज कर ली। ऐसे में अब कहा जा रहा है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का एमएस धोनी का नुस्खा अपनाना टीम इंडिया के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें: भारत का सबसे बड़ा छुपा रुस्तम साबित हुआ ये फ्लॉप खिलाड़ी, गौतम गंभीर के कोच बनते ही चमक गई किस्मत