इंग्लैंड की शर्मनाक हार पर गौतम गंभीर ने भारतीय एमएस धोनी को दिखाया आईना, कही माही फैंस को चुभने वाली बात

Published - 27 Oct 2023, 09:27 AM

इंग्लैंड की शर्मनाक हार पर Gautam Gambhir के निशाने पर आए MS Dhoni, कही माही फैंस को चुभने वाली बात

Gautam Gambhir - MS Dhoni: टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर अपने तीखे तेवरों के लिए जाने जाते हैं. वह अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. अक्सर वह ऐसे बयान दे देते हैं जिससे चर्चा छिड़ जाती है। इस वजह से उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है. इसी क्रम में एक बार फिर पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने ऐसा बयान दिया है, जिसे सुनकर एमएस धोनी के फैंस का खून खौल जाएगा. आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा.

Gautam Gambhir ने MS Dhoni को लेकर दिया बयान

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

दरअसल, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)श्रीलंका बनाम इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच के कमेंट्री पैनल का हिस्सा थे. इस मैच में इंग्लिश टीम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए उन्होंने इशारों-इशारों में एमएस धोनी (MS Dhoni )और उनके फैंस पर निशाना साधा. गंभीर ने कमेंट्री के दौरान कहा कि इंग्लैंड की हालत उन लोगों के लिए जवाब है जो मानते हैं कि कप्तान ही वर्ल्ड कप जीतता है. इंग्लैंड के कप्तान अकेले दम पर विश्व कप जीत सकते थे लेकिन वह इसे क्यों नहीं जीत पा रहे हैं? ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी टीम अच्छा नहीं खेल रही है.

आगे बोलते हुए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि इंग्लैंड के बल्लेबाज रन नहीं बना रहे हैं और उनके गेंदबाज विकेट नहीं ले पा रहे हैं. अगर टूर्नामेंट जीतने का श्रेय सिर्फ एक व्यक्ति को जाएगा तो बाकी 14 खिलाड़ियों का क्या होगा? गंभीर ने ये बात उन लोगों के लिए कही जो हमेशा कहते हैं कि भारत ने 2011 वर्ल्ड कप धोनी की कप्तानी की वजह से जीता था. आपको बता दें कि पूर्व खिलाड़ी का ये बयान सुनकर एमएस धोनी (MS Dhoni )के फैंस एक बार फिर नाराज हो गए हैं.

खुद एमएस धोनी भी सहमत

MS Dhoni

हालाँकि, अगर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)की बात समझ में आती है तो यह बिल्कुल सही है क्योंकि क्रिकेट एक टीम गेम है और हर खिलाड़ी इसमें योगदान देता है. यह जरूर कहा जा सकता है कि कप्तान अपनी टीम को एक दिशा देता है. साथ ही वह मुश्किल वक्त में भी फैसले लेते हैं. लेकिन ये बिल्कुल गलत है कि हमेशा एक ही खिलाड़ी टीम को मैच जिताता है. खुद एमएस धोनी(MS Dhoni ) भी मानते हैं कि एक खिलाड़ी कभी मैच नहीं जीत पाता. ये बात उन्होंने 2013 चैंपियन ट्रॉफी जीतने के बाद कही थी. धोनी का मानना है कि किसी भी टीम की जीत के लिए पूरी टीम जिम्मेदार होती है. यदि एक खिलाड़ी को पूरा श्रेय दिया जाता है, तो इससे दूसरे खिलाड़ी का मनोबल गिरता है.

गौतम गंभीर का करियर

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए कुल 242 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. इस बीच 283 पारियों में उनके बल्ले से 10324 रन निकले हैं. गंभीर के नाम टेस्ट में 4154, वनडे में 5238 और टी20 क्रिकेट में 932 रन हैं.

ये भी पढ़ें : 6,6,6,4,4,4… विराट कोहली की टीम इंडिया से छुट्टी करने आया उनका ही चेला, 30 गेंदों में हिला दी दुनिया, अजीत अगरकर के भी उड़ गए होश

Tagged:

MS Dhoni team india Gautam Gambhir
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.