"मेरे चयन में देरी हुई क्योंकि किसी के तलवे नहीं चाटे", गौतम गंभीर ने BCCI सेलेक्टर्स पर उगला जहर! बयान देकर मचाई सनसनी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
gautam-gambhir-told-r-ashwin-that-he-was-not-selected-because-he-did-not-touch-the-selector-feet

Gautam Gambhir: आईपीएल 2024 में  केकेआर के लिए मेंटॉर की भूमिका निभाने वाले गौतम गंभीर अपने बेबाक अंदाज़ में बयानबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. उनकी कोचिंग में केकेआर ने इस सीज़न कमाल का प्रदर्शन किया और फाइनल तक का सफर तय किया. सोशल मीडिया पर गंभीर का एक बयान चर्चा में हैं. अपनी बातचीत में खुलासा करते हुए बताया है कि उन्होंने “कभी सिलेक्टरों के पैर नहीं छुए” गौती का ये बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. उन्होंने और क्या कुछ कहा है आइये जानते हैं.

Gautam Gambhir ने दिया बड़ा बयान

  • हाल ही में गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन के यू ट्यूब चैनल का हिस्सा बने थे. जहां पर उन्होंने अपने जीवन के बारे में खुलकर चर्चा करना पसंद किया.
  • इस दौरान उन्होंने अपने बचपन के दिनों को याद किया और बताया कि उनका अंडर-14 टूर्नामेंट में चयन इसलिए नहीं हुआ क्योंकि उन्होंने चयनकर्ता के पैर नहीं छुए. उन्होंने कहा
  • “जब मैं बड़ा हो रहा था, शायद जब मैं 12 या 13 साल का था, जब मैंने अपने पहले अंडर-14 टूर्नामेंट के लिए प्रयास किया तो मेरा चयन नहीं हुआ क्योंकि मैंने चयनकर्ता के पैर नहीं छुए थे. तब से मैंने खुद से वादा किया कि मैं कभी किसी के पैर नहीं छूऊंगा और न ही किसी को अपने पैर छूने दूंगा.”
  • ज़ाहिर है कि गौती ने इस घटना के बाद पहले दिल्ली और बाद में भारत के लिए शानदार खेल दिखाया. उन्हें अपने खेल पर भरोसा था और उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई वर्षों तक अपनी सेवाएं दी.

शानदर कोचिंग से किया प्रभावित

  • आईपीएल 2024 से पहले केकआर के मालिक शाहरुख खान ने गौतम गंभीर से संपर्क किया था और उन्हें वापिस केकेआर में आने का न्योता दिया. गंभीर ने भी एलएसजी की मेंटॉरशिप छोड़ केकेआर में वापिस आने का फैसला किया.
  • उनकी कोचिंग में टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया और 21 मई को खेले गए पहले क्वालीफायर मुकाबले में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से रौंद कर फाइनल में अपनी जगह बना ली. गंभीर अपनी कप्तानी में केकेआर को दो बार चैंपियन बना चुके हैं.

चीफ सेलेक्टर की रेस में गंभीर का नाम शामिल

  • टी-20 विश्व कप 2024 के बाद टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो जाएगा. ऐसे में गौतम गंभीर को अगला हेड कोच के रूप में देखा जा रहा है.
  • कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा चुका है कि हेड कोच बनने के लिए गौतम गंभीर बीससीआई की पहली पसंद है. हालांकि उनके अलावा हरभजन सिंह, स्टीफन फ्लेमिंग, महेला जयवर्धने और जस्टिन लैंगर का नाम की चर्चा है.

ये भी पढ़ें: “चेन्नई में देख लेंगे…”, KKR से हारकर भी नहीं टूटा पैट कमिंस का घमंड, एलिमिनेटर से पहले RR-RCB को दी चेतावनी

Gautam Gambhir r ashwin indian cricket team kkr IPL 2024