विराट कोहली के साथ ओपनिंग करेंगे गौतम गंभीर, रातों-रात नई प्लेइंग-XI का हुआ ऐलान
Published - 23 Sep 2024, 10:50 AM

Table of Contents
Virat Kohli: विराट कोहली (Virat Kohli) और भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच विवाद किसी से छिपे नहीं हैं। इन दोनों क्रिकेटर्स को मैदान पर कई बार एक दूसरे से भिड़ते हुए देखा गया है। लेकिन ये दोनों भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज शुरु होने से पहले बीसीसीआई टीवी पर एक साथ बातचीत करते हुए नजर आए थे।
ये पहला मौका था जब दोनों एक साथ इतने मजाकिया अंदाज में नजर आए हो। इसके बाद अब जल्द ही इन दोनों खिलाड़ियों को एक टीम से पारी की शुरुआत करते हुए देखा जाएगा। इस टीम का ऐलान भी कर दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने अमेरिका में किया टी20 वर्ल्ड कप का जिक्र
इस तेज गेंदबाज की प्लेइंग इलेवन का होंगे हिस्सा
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S. Sreesanth) ने सबसे शांत ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। इस टीम में तेज गेंदबाज ने 5 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है जिसमें उन्होंने खुद को भी रखा है। इस टीम को दो ओपनर गौतम गंभीर और विराट कोहली है जबकि श्रीसंत ने अपनी टीम का कप्तान सौरव गांगुली को बनाया है।
View this post on Instagram
टीम में एक ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को दी जगह
श्रीसंत ने अपनी टीम में रिकी पोंटिंग के रूप में एक ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को जगह दी है। रिकी पोंटिग इस टीम में तीसरे नंबर के खिलाड़ी हैं। जबकि 4, 5 और 6 नंबर के लिए श्रीसंत ने सौरव गांगुली, शाहिद अफरीदी और शाकिब अल असन को चुना है। सातवें नंबर के लिए टीम में कायरन पोलार्ड को जगह दी गई है। जबकि गेंदबाजी के लिए श्रीसंत ने हरभजन सिंह, आंद्रे रसल, शोएब अख्तर और खुद को शामिल किया है।
श्रीसंत की सबसे शांत ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, गौतम गंभीर, रिकी पोंटिंग, सौरव गांगुली, शाहिद अफरीदी, शाकिब अल हसन, कायरन पोलार्ड, आंद्रे रसल, हरभजन सिंह, शोएब अख्तर, श्रीसंत।
यह भी पढ़ेंः बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की जीत से इस कंगारू दिग्गज को लगी मिर्ची, ऐसा बयान देकर मचाई सनसनी
Tagged:
indian cricket team S. Sreesanth Gautam Gambhir Virat Kohli