gautam gambhir , team india coach, T20 World Cup 2024

Gautam Gambhir: बीसीसीआई टीम इंडिया के नए मुख्य कोच की तलाश कर रही है. बतौर हेड कोच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म होने वाला है. वह दोबारा इस पद पर नहीं रहना चाहते हैं, इसलिए वह दोबारा इस जिम्मेदारी के लिए आवेदन नहीं करेंगे . मुख्य कोच बनने के लिए कई उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं. इनमें टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और केकेआर के मेंटोर गौतम गंभीर का नाम भी शामिल है. इसी कड़ी में अब गंभीर के हेड कोच बनने को लेकर अपडेट सामने आया है. आइए आपको बताते हैं क्या है अपडेट.

Gautam Gambhir से कोच बने के लिए किया गया संपर्क

  • बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारियों ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से भारत का मुख्य कोच बनने के लिए संपर्क किया था.
  • लेकिन उन्होंने इस पर कोई सफाई नहीं दी. लेकिन दैनिक जागरण की रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई के कुछ अधिकारियों ने गंभीर से संपर्क दोबारा किया है.
  • उन्होंने यहा कोच बनने की इच्छा जताई है. लेकिन वह तब ही आवेदन करेंगे जब बीसीसीआई उन्हे कोच बनाने के संकेत देगा. दैनिक जागरण के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व भारतीय खिलाड़ी गंभीर को भारतीय कोच के तौर पर गंभीरता से मानते हैं.
  • लेकिन अगर वह यह पद संभालते हैं, तो वह कोलकाता नाइट राइडर्स को छोड़ सकते हैं. हालांकि, अभी गंभीर का पूरा फोकस कोलकाता को फाइनल जिताने पर है.

गंभीर को छोड़ना होगा कोलकाता नाइट राइडर्स का साथ!

  • आईपीएल फाइनल मैच के दिन भी बीसीसीआई के अधिकारी चेन्नई में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से मुलाकात कर सकते हैं.
  • सूत्रों की मानें तो कई अन्य मुद्दों पर भी गंभीर बातचीत होने वाली है. हालांकि, पूर्व खिलाड़ी ने अभी तक कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान से कोच बनने को लेकर बात नहीं की है.
  • मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ 10 साल तक जुड़े रहने की बात कही थी, जब गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर थे.
  • तब शाहरुख ने उन्हें एक खाली चेक दिया था और उसमे अपनी मर्जी से जितनी भी रकम भरनी उस भरकर केकेआर के साथ कम से कम 10 साल तक जुड़े रहने का प्रस्ताव रखा था.

कोच पद के लिए आवेदन 27 मई तक खुले रहेंगे

  • हालांकि अगर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के मुख्य कोच बनते हैं तो वह कोलकाता नाइट राइडर्स छोड़ देंगे.
  • आपको बता दें कि बीसीसीआई ने 27 मई तक हेड कोच के लिए आवेदन मांगे हैं. यानी आपको आईपीएल फाइनल के अगले दिन तक आवेदन करना आखिरी दिन होगा.
  • लेकिन गंभीर ने अभी तक आवेदन नहीं किया है. सूत्रकों कि माने तो अगर चीजें ठीक रहीं तो बीसीसीआई ने संकेत दिया है कि अगर वह आवेदन करेंगे तो उन्हें कोच बना दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: SRH के तूफान को रोकने के लिए KKR के पास है ब्रह्मास्त्र, नाम सुनते ही कांपने लगते हैं हाथ-पैर