Gautam Gambhir: टीम इंडिया (Team India) को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा. जिस पर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) का बिना नाम लिए बड़ा हमला बोला है. दोनों खिलाड़ियों में आईपीएल के दौरान तीखी नोकझोंक देखने को मिली थी.
Gautam Gambhir ने WTC में मिली हार पर तोड़ी चुप्पी
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह बड़ी निडरता से अपने मन की बात फैंस के साथ साझा करते हैं. वहीं टीम इंडिया (Team India) को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल मिली हार पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने न्यूज18 पर बातचीत के दौरान टीम पर ढावा बोलते हुए कहा,
"हमारे देश की टीम जुनूनी नहीं है, यह व्यक्तिगत जुनूनी है. हम अपनी टीम से बड़े व्यक्तियों की गिनती करते हैं, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड जैसे अन्य देशों में टीम बड़ी है और व्यक्ति नहीं.''
गौतम गंभीर का ईशारा साफ तौर से दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की तरफ था, क्योंकि वह जिस बड़े व्यक्तिगत की बात कर रहे है. वह किंग कोहली है. जिन्होंने आईपीएल में गौतम की टीम के नवीन उल हक से पंगा ले लिया था. इसके अलावा इससे पहले भी पूर्व ओपनर इसी प्रकार के आरोप विराट कोहली पर लगाते आए हैं.
दोनों पारियों फ्लॉप रहे विराट कोहली
टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) से बड़े टूर्नामेंट में बड़ी पारी की उम्मीद की जाती है. क्योंकि उन्होंने भारत के लिए काफी रन बनाए हैं. लेकिन जब उनसे खास मौकों पर रनों की दरकार होती है. तो वह चौकी साबित है.
वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) की बात करें तो विराटदोनों पारियों में फ्लॉफ साबित हुए हैं, उन्होंने पहली पारी में 14 और दूसरी पारी में 49 रन बनाएय