Gautam Gambhir surprised by including uncapped player Yash Dayal in the squad in ind vs ban test series

IND vs BAN: 19 सितंबर से भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।  इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान कर दिया गया है। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे बड़े खिलाड़ियों के बीच टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक अनकैप्ड खिलाड़ी को टीम में मौका देकर सभी चौंका दिया है, जिसका एक दौर में करियर खत्म माना जा रहा था। चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन है ये खिलाड़ी।

यह भी पढ़ेंः 20 महीने बाद इस खिलाड़ी पर आया गौतम गंभीर को तरस, IND vs BAN के लिए घोषित हुई टीम में किया शामिल

IND vs BAN टेस्ट सीरीज में धमाल मचाएगा ये तेज गेंदबाज

  • उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) को पहली बार टेस्ट टीम में जगह दी गई है। टीम इंडिया (Team India) के लिए ये उनका मेडन कॉल है।
  • उनके साथ आकाश दीप को भी टीम में शामिल किया गया है। हाल ही में वह दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) खेलते हुए नजर आए थे। जहां उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी और पहले राउंड में 4 विकेट हासिल किए थे। इसी प्रदर्शन के दम पर यश दयाल भारतीय टेस्ट टीम में जगह पाने में कामयाब रहे।

हो चुके हैं डिप्रेशन का शिकार

  • आईपीएस 2023 (IPL 2023) में खेले गए एक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने यश दयाल (Yash Dayal) के एक ओवर में 5 छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिला थी।
  • इस मुकाबले के बाद यश की टीम में वापसी नहीं हुई और गुजरात टाइटंस (GT) ने अगले सीजन के लिए उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया। इस एक ओवर ने यश को मानसिक रूप से काफी कमजोर कर दिया था और वह डिप्रेशन में चले गए थे।
  • यही वो समय था जब उनका क्रिकेट करियर लगभग खत्म माना जा रहा था। लेकिन इसके बाद रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने यश को आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए अपनी टीम में शामिल किया।
  • इस सीजन  में यश ने 14 मैच खेले जिसमें उनके नाम 15 विकेट दर्ज रहे। यहां से उन्होंने अपने इस प्रदर्शन को सुधारा और घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश की टीम के लिए भी बेहतरीन प्रदर्शन किया।

Yash Dayal का करियर

  • भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) टेस्ट सीरीज में मौका मिलना यश दयाल के लिए किसी बड़े मौके से कम नहीं है। उनके करियर की बात करें तो साल 2018 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू करने वाले यश दयाल (Yash Dayal) अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 24 मुकाबलों में 28.89 की औसत से 76 विकेट हासिल कर चुके हैं।
  • आईपीएल (IPL) में वह गुजरात टाइंटस और रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेल चुके हैं। आईपीएल (IPL) में खेले गए अपने 28 मुकाबलों में 9.56 की इकोनॉमी से यश ने 28 विकेट चटकाए हैं।

यह भी पढ़ेंः 6,6,6,6,6,6,4,4….. शिखर धवन ने 150 गेंदों पर खेली 248 रन की पारी, जड़े 30 चौके, 7 छक्के