जोहांसबर्ग टेस्ट में मिली जीत के बाद भड़के गौतम गंभीर,इन्हें सुनाई खरी-खोटी
Published - 28 Jan 2018, 08:20 AM

दो टेस्ट मैचों में मिली हार का बदला भारतीय क्रिकेट टीम ने जोहांसबर्ग में ले लिया है। जोहांसबर्ग की कठिन पिच पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत ने 63 रनों से जीत हासिल की है। जोहांसबर्ग टेस्ट के पहली पारी में जसप्रीत बुमराह के तूफान में अफ्रीका ढेर हुआ,तो वहीं दूसरी पारी में मोहम्मद शमी ने हवा उड़ा दी है।
जोहांसबर्ग की कठिन पिच की कई पूर्व क्रिकेटरों ने अलोचना की थी,तो वहीं कुछ पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने कोहली के पहले बल्लेबाजी करने के फैसले की अलोचना की। लेकिन इसी बीच लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे गौतम गंभीर ने टीम इंडिया को लेकर एक ट्वीट किया। ट्वीट में गंभीर टीम का सपोर्ट कर रहे हैं और अलोचकों को मुंह बंद करने की बात कह रहे हैं।
गंभीर ने किया टीम का सपोर्ट
लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे स्टार बल्लेबाज गौतम गंभीर ने जोहांसबर्ग टेस्ट में मिली जीत के बाद टीम के साथ खुलकर खड़े हो गए हैं। उन्होंने ने भारतीय टीम की अलोचना करने वालों की जमकर क्लास ली। इसी के साथ गंभीर ने पूरी टीम के प्रदर्शन को लेकर खुशी जाहिर की और ट्विटर के जरिए टीम को जीत की बधाई भी दी।
अलोचकों पर भड़के गंभीर
गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए कहा कि ,’बहुत बढ़िया भारतीय क्रिकेट टीम जोहांसबर्ग टेस्ट जीतने के लिए कठिन पिच पर पूरी टीम का प्रदर्शन प्रशंसा के योग्य है। उम्मीद है कि दो हार के बाद मिली जीत से अलोचकों ने आज रात डिनर में खाना की जगह अपने शब्द खाए होंगे’
दिल्ली डेयर डेविल्स में मिली बड़ी भूमिका
बता दें कि इस बार गौतम गंभीर दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलते नजर आएंगे। इससे पहले वो कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान थे लेकिन इस बार उनकी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा। गंभीर इस बार दिल्ली की कप्तानी करेंगे। इसकी पुष्टि टीम के कोच रिकी पोंटिंग ने की है।
संदीप पाटिल ने की थी अलोचना
पूर्व भारतीय क्रिकेटर संदीप पाटिल ने कप्तान विराट कोहली के पहले बल्लेबाजी करने के फैसले की जमकर अलोचना की थी। उन्होंने ने कहा था कि 5 तेज गेंदबाजों के बाद भी कोहली ने पहले बल्लेबाजी चुनी ये समक्ष में नहीं आ रहा है।
पुजारा पर उठाया था सवाल
पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल ने चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी पर भी सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा था कि चेतेश्वर पुजारा जरूरत से ज्यादा धीमी बल्लेबाजी करते हैं। इसका टीम पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
शमी और बुमराह की गेंदबाजी ने किया कमाल
तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों ने अपनी गेंदबाजी से अफ्रीका को धूल चटा दी। पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने धारदार गेंदबाजी की। पहली पारी में बुमराह ने पांच विकेट चटकाए थे। तो वहीं दूसरी पारी में मोहम्मद शमी ने कमाल की गेंदबाजी की। शमी ने दूसरी पारी में 28 रन देकर 5 विकेट झटककर टीम इंडिया की जीत पर मुहर लगाई।
भुवनेश्वर बने मैच ऑफ द मैच
टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 241 रन का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में प्रोटियाज टीम चौथे दिन टी टाइम के कुछ देर बाद 177 रन पर ही ढेर हो गई। ओपनर डीन एल्गर ने नाबाद 86 रन बनाए मोहम्मद शमी ने लुंगी एनगिडी को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट करवाकर द.अफ्रीका की पारी का अंत किया। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच तो द. अफ्रीकी तेज गेंदबाज बॉर्नेन फिलेंडर को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।