लोकसभा चुनाव से पहले गौतम गंभीर ने BJP को दिया तगड़ा झटका, इस वजह से राजनीतिक करियर छोड़ने का किया ऐलान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
gautam-gambhir-suddenly-quits-politics-because of cricket commitment

Gautam Gambhir: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं. सत्ताधारी पार्टी भाजपा और मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस चुनाव के लिए पूरी तरह कमर कस चुकी है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली में तगड़ा झटका लगा है. भाजपा (BJP) को ये झटका किसी और ने नहीं बल्कि पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली सीट से सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने दिया है. उन्होंने इसके पीछे की वजह का भी खुलासा किया है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

Gautam Gambhir ने दिया भाजपा को झटका

Gautam Gambhir Gautam Gambhir

लोकसभा चुनाव 2023 की घोषणा जल्द की जाने वाली है. देश की सभी लोकसभा सीटों के सांसद अपनी सीट बचाए रखने के लिए जनता और अपनी पार्टी के बड़े नेताओं के संपर्क में हैं. इसी बीच दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी पार्टी को बड़ा झटका दिया है. गंभीर ने भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से उन्हें सभी राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त करने का आग्रह किया है. साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव न लड़ने का फैसला भी किया है. गंभीर दिल्ली भाजपा के बड़े चेहरे हैं. उनके राजनीति छोड़ने के फैसले से भाजपा को झटका लगा है. बता दें कि क्रिकेट से संन्यास के बाद 2019 में गंभीर पहली बार चुनाव लड़े और सांसद बने थे.

क्यों लिया ये फैसला?

Gautam Gambhir Gautam Gambhir

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पहले क्रिकेटर हैं और बाद में नेता. क्रिकेट उनके दिल में हैं और राजनीति दिमाग में. सांसद बनने के बाद भी उनका ज्यादातर समय क्रिकेट की कमेंट्री, कोचिंग में बीतता है और वे अपने क्षेत्र की जनता के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं. इसलिए गंभीर ने पूरी तरह से क्रिकेट पर फोकस करने के लिए दिल की सुनते हुए राजनीति से दूर होने का फैसला लिया है. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान ही IPL 2024 खेला जाना है. लीग में गंभीर केकेआर के मेंटर हैं.

ये भी हो सकता है बड़ा कारण

Gautam Gambhir Gautam Gambhir

कुछ दिनों से मीडिया में ये खबरें चल रही हैं कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का पूर्वी दिल्ली सीट से भाजपा टिकट काट सकती है. भाजपा के मुताबिक हमेशा विवादों में रहने वाले गौतम गंभीर की छवि से उसे क्षेत्र में नुकसान हो सकता है. क्रिकेट में ज्यादातर व्यस्त रहने के वजह से भी क्षेत्र के अन्य नेता गंभीर से खुश नहीं हैं और आलाकमान से उनकी जगह किसी दूसरे नेता को उतारने की मांग कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में पार्टी टिकट काटे इससे पहले गंभीर ने खुद ही राजनीति छोड़ने और क्रिकेट पर फोकस करने का फैसला ले लिया है.

ये भी पढ़ें- ब्रेकिंग: IPL 2024 से पहले CSK पर टूटा दुखों का पहाड़, एक साथ यह 2 मैच विनर खिलाड़ी हुए बाहर

ये भी पढ़ें- क्या सच में BJP की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं युवराज सिंह? अब खुद दिग्गज ने ऑफिशियल बयान देकर किया खुलासा

Gautam Gambhir BJP