टीम इंडिया के मुख्य कोच बनने के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कई साहसिक फैसले लिए हैं। उन्होंने बल्लेबाजों से गेंदबाजी कराने से लेकर उनका क्रम बदलने तक कई बदलाव किए हैं। श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में टीम अलग ही रंग में नजर आई थी। इस बीच एक खिलाड़ी को अपनी जगह भी गंवानी पड़ी है। इस गेंदबाज को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने दूध में पड़ी हुई मक्खी की तरह निकाल फेंका है, जिसके बाद इसके वापसी करने की संभावना काफी कम नजर आ रही है।
Gautam Gambhir ने इस खिलाड़ी को किया बाहर
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच बनने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों का धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला है। लेकिन इस बीच भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को अपनी जगह गंवानी पड़ी है। टीम में मौका पाने के लिए उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ गया है। जुलाई 2024 में उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला था।
इसके बाद से ही भारतीय चयनकर्ता उन्हें टीम में शामिल नहीं कर रहे हैं। जिम्बाब्वे दौरे पर मुकेश कुमार का प्रदर्शन शानदार रहा था। अपनी गेंदबाजी से उन्होंने भारत को जीत दिलाने में मदद की थी। तीन पारियों में उनके हाथ चार सफलताएं लगी। इस प्रदर्शन के बावजूद उनका बांग्लादेश के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के लिए चयन नहीं हुआ।
फ़ॉर्म में होने के बाद भी नहीं मिला मौका
IND vs BAN टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले खेले गए दिलीप ट्रॉफी 2024 के पहले मुकाबले में भी मुकेश कुमार ने अपनी गेंदबाजी से दर्शकों को प्रभावित किया था। इस मैच की पहली पारी में उन्होंने तीन विकेट झटकी, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने दो विकेट निकाली।
इस तूफ़ानी प्रदर्शन के बाद भी वह बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम में जगह नहीं बना पाए। ऐसे भारतीय फैंस का कहना है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच के बनते ही मुकेश कुमार के लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल हो गया है। आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने के बाद उनकी एंट्री भारतीय टीम में हुई थी।
IND vs BAN टेस्ट में भी नहीं मिला मौका
मुकेश कुमार के निरंतर शानदार प्रदर्शन ने फैंस के दिलों में छाप छोड़ी थी। टीम में जगह नहीं मिलने की वजह से वह घरेलू क्रिकेट में जलवा बिखेर रहे हैं। हालांकि, अब उम्मीद की जा रही है कि उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाली टी20 सीरीज के लिए मौका दिया जा सकता है।
बता दे कि मुकेश कुमार ने तीन टेस्ट, 6 वनडे और 17 टी20 मैच में क्रमशः 7, 5 और 20 विकेट झटकी है। मालूम हो कि 6 को इसका पहला मैच खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 9 अक्टूबर और तीसरा मैच 12 अक्टूबर को होगा।
यह भी पढ़ें: IND vs BAN टेस्ट सीरीज में भारत को मिल गया अगला कप्तान, रोहित शर्मा की जगह जल्द संभालेगा कमान
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत का कैच ड्रॉप होने के बाद केएल राहुल का हुआ 'MOYE-MOYE'। शुभमन गिल ने शतक जड़कर रचा इतिहास । IND vs BAN पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल के कैच का VIDEO