भारत-ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड नहीं, बल्कि इस टीम को गौतम गंभीर ने माना T20 वर्ल्डकप का दावेदार

author-image
Rahil Sayed
New Update
Gautam Gambhir- ICC T20 WC 2022

Gautam Gambhir: आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 का आगाज़ होने में अब 24 घंटे से भी कम का समय बचा है. 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले इस आईसीसी मेगा इवेंट को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह चरम पर है. वहीं टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी 16 टीमें ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई हैं और कड़ी मेहनत कर रही हैं.

ऐसे में अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज़ और T20 वर्ल्डकप विजेता गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आगामी T20 वर्ल्डकप को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड को नहीं बल्कि इस टीम को विश्वकप में सबसे बड़ा खतरा बताया है.

Gautam Gambhir ने WC में इस टीम को बताया सबसे बड़ा खतरा

Gautam Gambhir

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने आगामी T20 वर्ल्डकप में भारत और अन्य टीमों के लिए श्रीलंका को सबसे बड़ा खतरा बताया है. गंभीर श्रीलंका के हालिया प्रदर्शन से काफी ज़्यादा प्रभावित हैं. उन्होंने स्टारस्पोर्ट्स पर गेम प्लान के दौरान श्रीलंका के संदर्भ में कहा कि,

"श्रीलंका को एशिया कप में जिस तरह की सफलता मिली, जिस तरह से वे खेल रहे हैं वे शायद सही समय पर चरम पर हैं. दुष्मंथा चमीरा और लाहिरू कुमारा के आने से उन्होंने शायद अपने अधिकांश कमियों को दूर कर लिया है."

'वे एक खतरा बनने जा रहे हैं"

Gautam Gambhir on Srilanka Cricket Team

41 वर्षीय गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आगे बातचीत करते हुए इस बात का भी ज़िक्र किया कि श्रीलंका आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 में खतरा बन सकती है. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने यह भी कहा कि वह वर्ल्डकप में पूरे आत्मविश्वास के साथ आ रहे हैं." गौतम ने कहा कि,

"वे एक खतरा बनने जा रहे हैं। वो टी 20 विश्व कप में काफी आत्मविश्वास के साथ जा रहे हैं."

बता दें कि टीम इंडिया एशिया कप 2022 के सुपर 4 मुकाबले में श्रीलंका से हारने के बाद बाहर हो गई थी. वहीं श्रीलंका ने इस बार पाकिस्तान को फ़ाइनल में मात देकर एशिया कप का खिताब भी अपने नाम किया था. बहरहाल, सभी टीमों को श्रीलंका अच्छी चुनौती दे सकती है.

Gautam Gambhir Sri Lanka Cricket team ICC T20 World Cup 2022 ICC T20 WC 2022