KL Rahul-Gautam Gambhir: टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. दोनों टीमों के बीच अब तक दो मैच खेले गए हैं. इन मुकाबलों में दोनों टीमों ने सीरीज का एक-एक मैच जीता है. इस कारण सीरीज 1-1 से बराबर चल रही है. सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच आज यानी 21 दिसंबर को पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जा रहा है.
इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग में बदलाव हुआ है. इस मैच में कप्तान केएल राहुल (KL Rahul)ने दो खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. लेकिन भारतीय कप्तान के इस फैसले पर पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) नाखुशी जाहिर की हैं.
Gautam Gambhir ने KL Rahul के फैसले पर हैरानी जताई
दरअसल, साउथ अफ्रीका के तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में ऋतुराज गायकवाड़ को मौका नहीं दिया गया है. आपको बता दें कि कप्तान केएल राहुल(KL Rahul) ने बताया कि वह चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं हैं. ऋतुराज की जगह उन्होंने रजत पाटीदार को मौका दिया है. आपको बता दें कि रजत का डेब्यू मैच है। हालांकि, राहुल का ये फैसला पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को पसंद नहीं आया है. उनका मानना है कि रुतुराज को पिछले मैच में खराब प्रदर्शन के कारण बाहर किया गया है.
"सिर्फ 2 मैचों के आधार पर किसी को जज करना सही नहीं" - गौतम
इस पर गौतम ने टीम मैनेजमेंट के फैसले पर हैरानी जताई है. तीसरे वनडे में रुतुराज गायकवाड़ को मौका न देने के राहुल (KL Rahul) के फैसले पर टिप्पणी करते हुए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा, 'मुझे समझ नहीं आता कि सिर्फ 2 मैचों के आधार पर किसी खिलाड़ी की प्रतिभा को कैसे आंका जाता है और फिर उसे अचानक प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया जाता है. .प्रबंधन का ये फैसला बेहद हैरान करने वाला है.''
ऋतुराज गायकवाड़ का वनडे प्रदर्शन
आपको बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले दो वनडे मैचों में बेहद खराब प्रदर्शन किया था. इन दोनों मैचों में वह निजी स्कोर पर आउट हुए. उन्होंने पहले वनडे में 5 और 4 रन बनाए हैं. इसके अलावा गायकवाड़ के वनडे प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 6 मैचों में 1 अर्धशतक की मदद से 115 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 19.16 और स्ट्राइक रेट 73.24 रहा. वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर 71 रन है. उन्होंने अपने करियर के 6 वनडे मैचों में 19, 8, 71, 8, 5 और 4 रन बनाए.