Gautam Gambhir: भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. गंभीर अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. जिसके वजह से फैंस के निशाने पर आ जाते हैं. इस बार उनसे भारत का ऑल फॉर्मेट बेस्ट प्लेयर और बेस्ट कप्तान के बारे में पूछा गया तो जिस पर उन्होंने सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को दरकिनार करते हुए चौकाने वाला खुलासा किया.
Gautam Gambhir ने इस खिलाड़ी को बताया बेस्ट कप्तान
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) हाल ही में मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेज को कोट विवेक बिंद्रा के द बड़ा भारत शो में नजर आए. जहां उनसे क्रिकेट से जुड़े सवाल किए गए. जिन पर गौतम में बड़ी बेबाकी से जबाव दिया.
विकेक बिंद्रा ने गौतम से भारत का ऑल फॉर्मेट बेस्ट प्लेयर और बेस्ट कप्तान के बारे में पूछा गया कि आपका सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और विराट कोहली में कौन- सा खिलाड़ी बेस्ट बल्लेबाज हैं? जिस पर गंभीर ने जबाव देते हुए युवराज सिंह का नाम लिया. जबकि बेस्ट कप्तानों में अनिल कुंबले का नाम शामिल किया.
गंभीर के लिए युवराज और अनील कुंबले क्यों हैं खास?
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज युवाराज सिंह को सिक्सर किंग के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 6 गेंदों में 6 छक्के मारने का करिश्मा किया था. इसके अलावा साल 2002 में खेली गई चैंपयिन ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा रहे. इसके अलावा युवराज साल वर्ल्ड कप , 2007, 2011 के साक्षी बने.
जबकि अनिल कुंबले टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर आते हैं. उन्होंने 619 विकेट इस प्रारुप में अपने नाम किए हैं, कप्तानी की बात करें साल 2007 में उन्हें कप्तानी करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. हालांकि उनकी कप्तानी ज्यादा लंबी नहीं चल सकीं. उन्होंने टेस्ट में 15 मैचों में कप्तानी की जिसमें 5 जीत और 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा हैं.