संजू के थ्रो ने उड़ाया 16 करोड़ी खिलाड़ी का विकेट, तो ग़ुस्से से आगबबूला हो उठे गौतम गम्भीर, वायरल हुआ VIDEO

author-image
Lokesh Sharma
New Update
संजू के थ्रो ने उड़ाया 16 करोड़ी खिलाड़ी का विकेट, तो ग़ुस्से से आगबबूला हो उठे गौतम गम्भीर, वायरल हुआ VIDEO

संजू सैमसन: राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2023 का 26वां मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला पहली बार सीजन 16 में जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में केएल राहुल एंड कम्पनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए। निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर केवल 154 रन ही बना सकी है।

इसी मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें संजू सैमसन ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तरह विकेट के पीछे से लाजवाब रन आउट किया। थ्रो इतना बेहतरीन था कि डगआउट में बैठे हुए लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर चौक गए। जिसका अंदाजा आप इस वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।

संजू सैमसन के कमाल के थ्रो को देख कर चौके गौतम गंभीर

publive-image

केएल राहुल की टीम ने उम्मीद के मुताबिक इस मैच में बल्लेबाजी नहीं की। ओपनिंग के दौरान दोनों बल्लेबाज काइल मेयर्स और केएल राहुल तेज हो या स्पिनर गेंदबाज दोनों के विरूद्द रन बनाने में जूझ रहे थे। हालांकि, आउट होने से पहले राहुल 39 रनों की पारी खेल कर टीम को एक अच्छी शुरूआत दिला गए थे। हालांकि, मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें संजू सैमसन की चुस्ती और फुर्ती ने निकोलस पूरन को रन आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

दरअसल, 20वें ओवर की 5वीं गेंद पर क्रुणाल पांड्या और निकोलस पूरन ने विकेट के पीछे खड़े हुए संजू के हाथो से सिंगल रन चुराने की कोशिश की। लेकिन, संजू के एक जबरदस्त थ्रो ने पूरन को रन आउट कर दिया। इसके बाद लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर का रिएक्शन देखने लायक था। गंभीर उनके इस बेहतरीन रन आउट को देख कर हक्के-बक्के रह गए।

https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1648719485095022592?s=20&fbclid=IwAR1P46wUfRId0Q76Pk0J1yOP2RyDUMQnxCuo9W0rNKukCOffBhtXmrvqQ5Q

लखनऊ ने बनाए 154 रन

पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की। हालांकि, इन दोनों ही खिलाड़ियों के आउट होने के बाद लखनऊ के बल्लेबाज ज्यादा रन बना सके। आयुष बड़ोनी 1 और दीपक हुड्डा 2 रन बनाकर आुट हुए। वहीं पूरने और स्टोइनिस ने कुछ हद तक टीम के लिए एक अच्छी साझेदारी की। वहीं पूरने ने 28 और स्टोइनिस ने 21 रनों  की पारी खेली। उनकी पारी की ही बदौलत एलएसजी की टीम ने राजस्थान के सामने 155 रनों का लक्ष्य रखा।

संजू सैमसन गौतम गंभीर एमएस धोनी RR vs LSG IPL 2023