गुमशुदा हुए कपिल देव, मुंह पर कपड़ा बांध गुंडों ने किया किडनैप, गौतम गंभीर ने VIDEO शेयर कर फैंस से की खास अपील

Published - 25 Sep 2023, 11:40 AM

Gautam Gambhir shared Kapil Dev was kidnapping video

Kapil Dev: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और क्रिकेट इतिहास के सर्वकालिक बेहतरीन ऑलराउंडर्स में शुमार किए जाने वाले कपिल देव अक्सर चर्चा में रहते हैं. 1983 में पहली बार भारत को अपनी कप्तानी में वनडे क्रिकेट का विश्व चैंपियन बनाने वाले कपिल देव (Kapil Dev) टीम इंडिया पर अपना बयान देते रहते हैं जिस वजह से वे हमेशा चर्चा में रहते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर फिलहाल वे किसी और वजह से सुर्खियों में आ गए हैं.

वायरल वीडियो में दिखे कपिल देव!

Kapil Dev
Kapil Dev

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की. इस वीडियो में ये स्पष्ट रुप से देखा जा सकता है कि दो गुंडे कपिल देव (Kapil Dev) को पकड़ कर किसी कमरे में ले जा रहे हैं. कपिल देव मदद की आस लगाए देख रहे हैं लेकिन वहां कोई और नहीं हैं और गुंडे उन्हें कमरे के अंदर लेकर चले जाते हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए गंभीर ने लिखा है कि, 'क्या किसी और को भी ये वीडियो क्लिप मिली है? उम्मीद करता हूँ ये कपिल पाजी नहीं है और वे जहां भी हैं अच्छे हैं.' गंभीर ने कपिल देव को टैग भी किया है. गंभीर के पोस्ट करने के बाद ये वीडियो वायरल हो गई है.

क्या है वीडियो की सच्चाई?

Kapil Dev
Kapil Dev

इस वीडियों में जिस शख्स को गुंडे पकड़ कर कमरे के अंदर ले जा रहे हैं वे कपिल देव (Kapil Dev) ही हैं इस पर फिलहाल संशय बना हुआ है. ज्यादातर यूजर्स का मानना है कि ये वीडियो किसी प्रमोशनल इवेंट के मकसद से बनाई गई है. यूजर्स ने ऐसी घटिया एड के लिए कंपियों को लताड़ भी लगाई है. हम भी इस वीडियो में कपिल देव के होने की पुष्टी नहीं करते हैं.

भारतीय क्रिकेट को बदलने वाला शख्स

Kapil Dev
Kapil Dev

कपिल देव (Kapil Dev) वो नाम है जिसने भारतीय क्रिकेट की तकदीर बदली और देश दुनिया में भारतीय क्रिकेट का मान बढ़ाया. 1983 में विश्व कप जितने के बाद भारतीय क्रिकेट और युवा क्रिकेटरों में देश के लिए क्रिकेट के क्षेत्र में कुछ कर गुजरने का वहीं जज्बा और जोश भरा था जो 2007 तथा 2011 में हुआ था. खुद सचिन तेंदुलकर इस बात को स्वीकार करते हैं कि उनके क्रिकेटर बनने में 1983 विश्व कप जीत का बड़ा हाथ है. ऐसे शख्स के साथ अगर उनकी सहमति से भी एड कंपनी इस तरह का विज्ञापन शूट करती है तो ये शोभनिय नहीं है.

ये भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर बने कप्तान, तो गिल -ईशान की हुई छुट्टी, अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज़ के लिए हुआ 15 सदस्य टीम का ऐलान

ये भी पढ़ें- सुरेश रैना ने की बड़ी भविष्यवाणी, ये खिलाड़ी बनने जा रहा भारत का अगला कोहली, बताया चौंकाने वाला नाम

Tagged:

team india kapil dev Gautam Gambhir
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.