धोनी की राह पर निकले गौतम गंभीर, क्रिकेट छोड़ अब इस खेल में मचाया कोहराम, माही को टक्कर देने की कर ली है पूरी तैयारी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Gautam Gambhir played badminton like MS Dhoni pictures went viral

Gautam Gambhir: पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भारत के लिए न जाने कितनी मैच विनिंग पारियां खेली हैं. उन्होंने विश्व कप 2007 और 2011 में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. कई वर्षो तक टीम इंडिया के लिए रन बनाने वाले गंभीर आज राजनीति की दुनिया के अलावा कमेंट्री की दुनिया में सक्रिय है. हालांकि वे अपने बयानों को लेकर भी खूब चर्चा में रहते हैं. फिलहाल पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज एमएस धोनी (MS Dhoni) की राह पर चल पड़े हैं और क्रिकेट छोड़ अब दूसरे खेल में अपना हाथ अज़मा रहे हैं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं.

एमएस धोनी की राह पर निकले Gautam Gambhir

publive-image

पूर्व कप्तान एमएस धोनी और गंभीर ने भारत के लिए कई सालों तक एक साथ खेला है. धोनी साल 2020 में इंटरनेशल क्रिकेट को अलविदा कह गए, जबकि गंभीर ने साल 2018 में इंटरनेशल क्रिकेट से दूरी बनाई. हालांकि अब गौती भी माही की राह पर निकल पड़े हैं. दरअसल माही भी क्रिकेट छोड़ने के बाद दूसरे खेल में हाथ अज़मा रहे हैं तो वहीं अब गंभीर भी पूर्व कप्तान की तरह किसी और खेल में अपना हुनर दिखा रहे हैं.

गंभीर ने खुद साझा की तस्वीर

publive-image

दरअसल गौतम गंभीर ने हाल ही में अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से एक तस्वीर साझा किया है, जिसमें वे क्रिकेट नहीं बल्कि बैडमिंटन खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर में देखा जा सकता है कि गौती हाई जंप के साथ शॉट मार रहे हैं और साथ में उन्होंने मज़ेदार कैप्शन भी दिया है.

उन्होंने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "गेंद को हिट करने के लिए कभी भी इतना जंप नहीं करना पड़ा". साथ में उन्होंने एक हंसने वाला इमोजी भी साझा किया. वहीं एमएस धोनी को भी क्रिकेट के बाद बैडमिंटन काफी पसंद है. वे अक्सर बैडमिंटन कोर्ट में नज़र आते हैं. हाल ही में वे आईपीएल 2024 ऑक्शन के दौरान ऋषभ पंत के साथ दुबई में बैडमिंटन खेलते हुए नज़र आए थे. अब धोनी की तरह गंभीर भी बैडमिंटन खेल रहे हैं.

कैसा रहा है दोनों खिलाड़ियों का सफर?

publive-image

गंभीर ने भारत के लिए 58 टेस्ट मैच में 4154 रन बनाए है, वहीं 147 वनडे मुकाबले खेलते हुए उन्होंने 5238 रन, जबकि 37 टी-20 मैच में उनके नाम 932 रन हैं. वहीं एम एस धोनी ने 90 टेस्ट मैच में 4876 रन बनाए हैं. 350 वनडे मुकाबले में उन्होंने 10773 रन, जबकि 98 टी-20 मैच में उनके नाम 1617 रन हैं.

यह भी पढ़ें: गुजरात टाइटंस की टीम RCB को बनाएगी चैंपियन, IPL 2024 में होने जा रहा है गजब खेला, जानिए पूरा समीकरण

यह भी पढ़ें: ‘वो अंतिम बार …’, IPL 2024 में आखिरी बार खेलेंगे धोनी, CSK CEO के जवाब ने बढ़ाई फैंस की बेचैनी

Gautam Gambhir team india MS Dhoni