"शाहीन अफरीदी बाल भी बाका नहीं कर सकता", T20 वर्ल्ड कप से पहले गौतम गंभीर ने भारतीय बल्लेबाजों को दिया खास गुरूमंत्र

Published - 14 Oct 2022, 10:21 AM

Gautam Gambhir

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टी20 विश्व कप से पहली भारतीय टीम को एक अहम सलाह दी है. जो 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में खेला जाने वाला है. इसे जीतने के लिए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी मैदान पर अभ्यास के दौरान जमकर पसीना बहा रहे हैं. ऐसे में गंभीर ने भारतीय खिलाड़ियों को गुरूमंत्र दिया जिसके बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की आग उगली गेंदों के तूफान से बचा जा सकता है. इस बारे में उन्होंने क्या कुछ प्रतिक्रिया दी है आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में..

Gautam Gambhir ने टीम इंडिया को दी अहम सलाह

Gautam Gambhir

T20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया अपने टूर्नामेंट की शुरूआत 23 अक्टूबर से करने जा रही है. जहां उसे अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ भिड़ना है. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. जैसा की हर बार होता है. हालांकि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी घुटने की चोट से उबरने के बाद पाक टीम के साथ जुड़ गए हैं. जो टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. जिससे बचने के लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भारतीय खिलाड़ियों को सलाह देते हुए स्टार स्पोर्ट्स के शो गेम प्लान में कहा,

"जब शाहीन अफरीदी की बात आती है, तो बचने के लिए मत देखो. उसके खिलाफ रन बनाने के लिए देखो, क्योंकि जिस पल आप क्रीज पर बने रहने की ओर देखते हैं, सब कुछ वास्तव में छोटा हो जाता है. चाहे वह आपका बैकलिफ्ट हो, चाहे वह आपका फुटवर्क हो, और जाहिर है कि टी20 क्रिकेट में आप क्रीज पर टिके रहने के लिए नहीं देख सकते."

'वह नई गेंद से खतरनाक साबित हो सकते हैं'

Shaheen Afridi

पिछले साल खेले गए टी20 में विश्व कप में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने नई गेंद के साथ भारतीय टीम के टॉप बैंटिंग ऑर्डर की धज्जियां उड़ाकर रख दी थी. इस बात में कोई दोराय नहीं है कि वो अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन, अगर उनकी गेंदबाजी के सामने थोड़ा संभल कर खेला जाए तो रन बनाए जा सकते हैं. वहीं गंभीर नें भारतीय खिलाड़ी अफरीदी की गेंदबाजी के सामने खेलने का फॉर्मूला बताते हुए कहा,

"मुझे पता है कि वह नई गेंद से खतरनाक साबित हो सकते हैं, लेकिन फिर भी, इसके बावजूद भारतीय बल्लेबाजों को अधिक रन बनाने, बेहतर स्थिति में आने की कोशिश करनी चाहिए. गेंदों को हिट करने के बजाय टाइम करने की जरूरत है. भारत अच्छी स्थिति में रहेगा, क्योंकि भारत के पास अपने शीर्ष 3 या 4 में वह बल्लेबाज हैं, जो निश्चित रूप से शाहीन शाह अफरीदी से मुकाबला कर सकते हैं."

Tagged:

Gautam Gambhir T20 World Cup 2022 Shaheen Afridi ind vs pak 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर