New Update
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) हाल ही में भारतीय टीम के हेड कोच बने हैं. उन्हें राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया है. अकसर गौतम अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी बात चीत में विश्व की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का नाम बताया है, जिसमें दुनिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी को उन्होंने जगह दी है. अंतिम एकादश में उन्होंने 3 पाकिस्तानी खिलाड़ी को भी जगह दी है. लेकिन उन्होंने एक भी भारतीय खिलाड़ी को शामिल नहीं किया है. क्या है वजह आईए जानते हैं.
Gautam Gambhir ने चुनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन
- स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने विश्व की ऑलटाइम फेवरेट इलेवन को चुना है. हालांकि उन्होंने इस प्लेइंग इलेवन में भारतीय खिलाड़ियो को मौका नहीं दिया है.
- क्योंकि गौतम गंभीर इस टीम के खिलाफ खेलना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने एक भी भारतीय खिलाड़ी को शामिल नहीं किया. हालांकि उन्होंने इस क्रम में 3 पाकिस्तानी खिलाड़ी को शामिल किया है, जिसमें इंज़मामउल हक और अब्दुल रज्जाक के अलावा शोएब अख्तर का नाम शामिल है.
गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया हुई निराश
- गौतम गौतम (Gautam Gambhir) ने भारतीय टीम का हेड कोच पद संभालने के बाद पहली बार श्रीलंका का दौरा किया. टीम इंडिया ने 3 मैच की खेली गई टी-20 सीरीज़ में हिस्सा लिया.
- मेन इन ब्लू ने सीरीज़ पर 3-0 से कब्ज़ा जमाया. हालांकि टीम को वनडे सीरीज़ में हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया ने एक भी मैच नहीं जीते और रोहित शर्मा की कप्तानी में 2-0 से निराश होना पड़ा.
- वहीं गंभीर अब आगामी बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली 2 मैच की टेस्ट सीरीज़ और 3 मैच की टी-20 पर ध्यान पर ध्यान दे रहे हैं.
गौतम गंभीर द्वारा चुनी गई ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन
एडम गिलक्रिस्ट,मैथ्यू हेडन, एबी डिविलियर्स, ब्रायन लारा,एंड्रयू साइमंड्स, इंजमाम उल हक,अब्दुल रज्जाक,मुथैया मुरलीधरन, शोएब अख्तर, मोर्ने मोर्कल,एंड्रयू फ्लिंटॉफ.