गौतम गंभीर ने बचाई इस खिलाड़ी की डूबती हुई नैय्या, सालों बाद करवाई टीम में वापसी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Gautam Gambhir अब किसी हाल में नहीं करेंगे बर्दाश्त, कप्तानी की रेस में दौड़ रहे इस खिलाड़ी का पत्ता होगा साफ

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के नेतृत्व में भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। अक्टूबर से दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। पहला मैच 6 तारीख को ग्वालियर के ग्वालियर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इसके लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसकी कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को मिली। इस बीच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपने चेले को मौका देकर उसके करियर को डूबने से बचा लिया है।

Gautam Gambhir ने बचाई इस खिलाड़ी की डूबती हुई नैय्या

भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट के बाद टी20 सीरीज खेलने वाली है। 6 अक्टूबर को पहले मैच के लिए ग्वालियर में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। इसके बाद 9 अक्टूबर को दूसरा मैच दिल्ली में खेला जाएगा, जबकि 12 अक्टूबर को हैदराबाद का राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम तीसरे मैच की मेजबानी करेगा।

इस सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। इस बीच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के साथ आईपीएल 2024 में काम कर चुके वरुण चक्रवर्ती तीन साल बाद टीम में वापसी करने में कामयाब रहे हैं। हालांकि, कुछ समय पहले तक उनका क्रिकेट करियर लगभग खत्म माना जा रहा था।

Gautam Gambhir के नेतृत्व में किया था शानदार प्रदर्शन

लेकिन अब चयनकर्ताओं ने वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल कर जीवनदान दे दिया है। आईपीएल 2024 में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की देखरेख में वरुण चक्रवर्ती ने कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया। इस दौरान उन्होंने 14 मैच में 21 विकेट अपने नाम दर्ज की थी।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया के फ्लॉप प्रदर्शन के लिए वरुण चक्रवर्ती को जिम्मेदार ठहराए जाने के बाद भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज करना शुरू कर दिया। उस सीजन उन्हें तीन मैच खेलने का मौका, जिसमें वह एक भी सफलता नहीं हासिल कर पाए।

टीम में कर सकते हैं जगह पक्की

गौरतलब है कि रवींद्र जडेजा के टी20 से संन्यास लेने के बाद से ही भारतीय चयनकर्ता उनके रिप्लेसमेंट की खोज में है। ऐसे में वरुण चक्रवर्ती उनकी जगह के लिए प्रबल दावेदार बन सकते हैं। उनके पास बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने की काबिलियत है। वह तीन साल बाद अपनी उपयोगिता साबित करने के मौके को बर्बाद नहीं करना चाहेंगे। अगर वह बांग्लादेश के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करने में सफल रहे तो उन्हें टी20 टीम में जगह दी जा सकती है।

IND vs BAN टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव.

यह भी पढ़ें: 35 महीने बाद इस खिलाड़ी पर आया अगरकर को रहम, गौतम गंभीर की वजह से टी20 सीरीज में मौका देने को हुए मजबूर

यह भी पढ़ें: IND vs BAN टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवनईशान किशन को अनदेखा कर भारतीय चयनकर्ताओं ने की गलतीटीम इंडिया में वापसी के लिए तरस रहा है ये भारतीय खिलाड़ी

Gautam Gambhir varun chakravarthy IND vs BAN IND vs BAN 2024