'उसे खिलाने का कोई सेंस नहीं', कुलदीप यादव को वनडे में मौका मिलते देख भड़के गौतम गंभीर, द्रविड़-केएल को सुनाई खरी खोटी

Published - 21 Dec 2023, 12:03 PM

gautam gambhir said yuzvendra chahal should get a chance place of kuldeep yadav in odi

Gautam Gambhir: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज़ खेली गई, आखिरी मुकाबला 21 दिसंबर को बोलैंड पार्क में खेला गया. वनडे सीरीज़ के लिए बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. प्लेइंग इलेवन में कई युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ सीनियर खिलाड़ियों को भी मौका मिला. तीसरे वनडे मैच से पहले भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कुलदीप यादव को लगातार वनडे फॉर्मेट में देखकर भड़क उठे हैं. उन्होंने इस मामले को लेकर कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान केएल राहुल पर नाराजगी जताई है.

कुलदीप के वनडे में खिलाने का कोई मतलब नहीं- Gautam Gambhir

IND vs SA (29)

भारत और साउथ अफ्रीका सीरीज़ के लिए कई युवा खिलाड़ियों को स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया था. इस सीरीज़ में कुलदीप को लगातार मौके दिए. भले ही आखिरी मैच में उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया है. लेकिन शुरूआती दो वनडे मुकाबले में चहल की जगह चाइनामैन को ही तवज्जो दिया गया था. मैनेजमेंट के इस फैसले से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) काफी खफा नजर आए. इस बारे में उन्होंने प्रीव्यू के दौरान बातचीत करते हुए कहा,

"कुलदीप लगातार वनडे विश्व कप खेलकर आ रहे हैं तो उनको वनडे प्लेइंग इलेवन में खिलाने का कोई सेंस नहीं बनता,.. उनकी जगह मैनेजमेंट को युजवेंद्र चहल को चांस देना चाहिए. ये अच्छा मौका था, जब उन्हें खुद को साबित करने का मौका दिया जा सकता था, ये मैनेजमेंट का बहुत ही खराब फैसला लरहा है."

ज़ाहिर है कि वनडे सीरीज़ के लिए युज़वेंद्र चहल को अब तक एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं दिया गया है, जबकि वे वनडे सीरीज़ का हिस्सा हैं.

कैसा रहा है दोनों खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन

कुलदीप यादव ने पहले वनडे मैच में अफ्रीका के खिलाफ 1 विकेट अपने नाम किया था, जबकि दूसरे मैच में उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला, वहीं युज़वेंद्र चहल के हालिया प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उन्होंने विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया है औऱ 9 मैच में 18 विकेट अपने नाम किया है. इसके बाद भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह न देना चिंता का विषय है. वनडे सीरीज़ में चहल अपने आप को एक बार फिर से भारतीय टीम में बैक कर सकते थे, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला.

तीसरे वनडे मैच में भारत का प्लेइंग इलेवन

संजू सैमसन, साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, मुकेश कुमार

यह भी पढ़ें: VIDEO: पिता राहुल द्रविड़ से भी 10 कदम आगे निकला बेटा, बर्बाद किया गेंदबाजों का करियर, सिर्फ इतनी गेंद में ठोके 98 रन

यह भी पढ़ें: भारत के इन 3 दिग्गज खिलाड़ियों के बेटे ने खटखटा दिया हैं टीम इंडिया का दरवाजा, जल्द अगरकर देंगे मौका

Tagged:

team india Gautam Gambhir IND VS SA Yuzvendra Chahal kuldeep yadav