Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही एक बड़ा माइलस्टोन हासिल किया है। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 25000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक बन गए हैं। ये रिकॉर्ड कायम करने के बाद से ही उनकी जमकर वाहवाही हो रही है। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर भी उनकी तारीफ करते हुए दिखाई दिए। उन्होंने किंग कोहली को एक ऐसा खिलाड़ी बताया है जोकि किसी भी जगह रन बनाने की काबिलियत रखता है।
Gautam Gambhir ने Virat Kohli की तारीफ में पढ़ें कसीदे
स्टार स्पोर्ट्स पर मैच के बाद की बातचीत के दौरान, गंभीर से पूछा गया कि विराट कोहली के 25,000 अंतरराष्ट्रीय रनों के आंकड़े को पार करने के बारे में उनका क्या कहना है, जिसका उन्होंने प्रशंसा में जवाब दिया,
"बेशक वह 50 ओवर के प्रारूप के विशेषज्ञ हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में भी उनके नाम 27 शतक और 28 अर्द्धशतक है। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज में शतक लगाने से बड़ी उपलब्धि क्या हो सकती है?"
Virat Kohli के 25000 रन बनाने पर कही ये बात
उन्होंने बात को अगर बढ़ाते हुए किंग कोहली को महान खिलाड़ी बताया और कहा कि,
"25000 रन का मतलब है निरन्तरता । ऐसा नहीं है कि इस दौरान उतार-चढ़ाव नहीं आए होंगे। लेकिन अगर उतार-चढ़ाव के बावजूद इतने कंसिस्टेंट हो सकते हैं। क्योंकि आपका खेल भी बदलता है - आपका रुख, तकनीक, ताकत, कमजोरियां, आउट होने का तरीका और भावनाएं सब बदल जाती हैं। लेकिन इन सब पर काबू पाने और इतने रन बनाने के लिए सिर्फ एक महान खिलाड़ी ही ऐसा कर सकता है। विराट कोहली ने हर जगह रन बनाए हैं, यही उनकी सबसे बड़ी खासियत है।"
Virat Kohli का हुआ खास लिस्ट में नाम शामिल
कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 25000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बम गए हैं। उनके अलावा इस माइलस्टोन को हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं सचिन तेंदुलकर (577 पारी), रिकी पोंटिंग (588 पारी),जैक कैलिस (594 पारी), कुमार संगकारा (608 पारी) और महेला जेवर्धने (701 पारी)। किंग कोहली ने महज 549 पारी में ये कारनामा किया है। इसी के साथ बता दें कि विराट ने ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बनाया। वह भले ही इस सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं लेकिन उनका टीम की जीत में अहम योगदान रहा है।