Virat Kohli: BCCI ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के इंटरव्यू का वीडियो पोस्ट किया है। इस इंटरव्यू में दोनों दिग्गजों ने अपने करियर से जुड़ी कई बातें शेयर कीं। गंभीर ने टीम इंडिया की एक शानदार चीज का श्रेय भी कोहली को दिया। अब उनका यह बयान सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। यह बयान क्या है, आइए पहले आपको यह बताते हैं।
गौतम गंभीर ने दिया Virat Kohli को श्रेय
टीम इंडिया ने 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। इस दौरे पर महेंद्र सिंह धोनी ने अचानक कप्तानी छोड़ दी थी और कप्तानी की जिम्मेदारी विराट कोहली (Virat Kohli) को सौंप दी गई थी। कप्तान और बल्लेबाज की दोहरी भूमिका निभाने वाले विराट ने इस सीरीज में खूब रन बनाए। विराट ने इस सीरीज में 86 की औसत से 692 रन बनाए। इसमें 4 शतक और एक अर्धशतक शामिल था। गौतम गंभीर ने कहा है कि कोहली ने इस दौरे पर जिस तरह से बल्लेबाजी की है, वैसा किसी बल्लेबाज ने नहीं किया।
"आपने एक बेहतरीन टीम बनाई है"- गंभीर
गंभीर ने विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी की भी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि उन्होंने तेज गेंदबाजों की फौज तैयार की है। बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में गंभीर ने कहा, "विराट आपने भारत के लिए एक बेहतरीन तेज गेंदबाजी इकाई तैयार की है, आपको 24-25 साल की उम्र में टेस्ट टीम की कप्तानी मिल गई, आपने जो बेहतरीन टीम बनाई है उसका श्रेय आपको ही जाना चाहिए."
विराट कोहली ने टीम इंडिया को कई तेज गेंदबाज दिए
गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी कप्तानी में भारत को कई तेज गेंदबाज दिए। इनमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा शामिल हैं। बेशक कोहली ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जिताई है। लेकिन वे भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं। उनकी अगुआई में टीम इंडिया ने 40 टेस्ट मैच जीते। साथ ही भारत लगातार 42 महीने तक नंबर वन पोजिशन पर रहा। कोहली की कप्तानी में टीम अक्टूबर 2016 में पहली बार टेस्ट में नंबर-1 बनी थी और मार्च 2020 तक इस स्थान पर कायम रही। लगातार 42 महीने तक टेस्ट क्रिकेट में राज करना अपने आप में बड़ी बात है।