भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाजी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने दूसरे टेस्ट के दूसरी पारी के ब्रेक के दौरान कुछ ऐसी बातो को साझा किया है जिसने ऑस्ट्रेलियाई फैंस की पोल खोल कर रख दी है। उन्होंने कंगारू फैेंस को लेकर लंच के बाद कुछ ऐसी बातो का खुलासा किया है।
जिनके बारे में या तो वह जानते है या टीम इंडिया के खिलाड़ी जानते है। इसी से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में गंभीर ऑस्ट्रेलियाई फैंस के द्वारा खराब व्यवहार की कुछ यादे ताजा कर रहे है और विराट कोहली की जमकर तारीफ कर रहे है।
Gautam Gambhir ने जमकर की Virat Kohli की तारीफ
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जितने अपने गरम स्वाभाव के लिए जाने जाते है। उतने ही वह अपने बेबाक अंदाज मे बयान देते है। हालांकि, इस दौरान उन्होंने दूसरे दिन के खेल के लंच ब्रेक में जतिन सप्रु और मोहम्मद कैफ से के साथ ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाली बॉर्डर गावस्कर के बारे में बात की।
इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई फैंस के खराब व्यवहार के बारे में कई बड़े खुलासे किए। जहां उन्हें मैदान पर गंदी-गंदी गालियों को सामना करना पड़ा है। इसके अलावा उन्होंने इससे निपटने के लिए विराट कोहली के रवैया की भी जमकर तारीफ की है। उन्होंने (Gautam Gambhir) कहा कि,
"जब हम ऑस्ट्रेलिया में खेलने के लिए जाते थे वहां के फैंस खिलाड़ियों की बिल्कुल भी इज्जत नहीं करते थे। बाउंड्री पर खड़े होकर हमारे साथी खिलाड़िेयों का मजाक बनाया जाता था और अपशब्दों का बहुत ज्यादा प्रयोग किया जाता था। जिसके बारे में मैं यहां आप लोगो को बता नहीं सकता है। लेकिन, टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान अनिल कुंबले उनका बहुत ज्यादा विरोध करते थे।
और मैच को रूकवा कर उन पर कड़ी कार्रवाही की मांग करने लगते थे। वह वाक्य में ही बहुत महान खिलाड़ी है। वैसे की विराट कोहली भी उच्च कोटी के कप्तान रहे है जो ऑस्ट्रेलियाई दर्शको को शांत कराने में हमेशा कामयाब रहते थे। वह ईंट का जवाब पत्थर से देते थे। यह दोनो खिलाड़ी भारत के लिए काफी कर चुके है। जो आने वाली पीढ़ी हमेशा याद रखेंगी।"
Gautam Gambhir का करियर रिकॉर्ड
2007 टी20 विश्व कप और 2011 एकदिवसीय विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम इंडिया को कई बड़े खिताब अपने बल्ले के दम पर जीताए है। लेकिन, फिलहाल वह क्रिकेट से सन्यास ले चुके है। हालांकि, वह खुद को क्रिकेट से दूर नहीं रख पाते है। उन्होंने अपने करियर में टेस्ट, वनडे और टी20 में क्रमश 58, 147 ऍर 37 मुकाबले खेले है।