'उनसे सीखने की जरूरत', विराट कोहली की बल्लेबाजी देख फटी रह गई गौतम गंभीर की आंखे, कर दी ऐसी तारीफ कि आपको नहीं होगा यकीन

author-image
Rubin Ahmad
New Update
gautam gambhir said that youth should learn to virat kohli how to handle pressure in match

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और विराट कोहली (Virat Kohli) में 36 का आकंड़ा है. दोनों के बीच कई बार मैदान पर तीखी नोकझोंक देखने को मिल चुकी है. गंभीर को कई बार विराट की आलोचना करते हुए देखा जा चुका है. जिसकी वजह से वह फैंस के निशाने पर आ जाते है. लेकिन किंग कोहली विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संकट मोचक बनकर सामने आए. उन्होंने 85 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. जिसके बाद गौतम गंभीर के भी सुर बदले-बदले से नजर आए. उन्होंने विराट की इस पारी के बाद दिल खोलकर तारीफ की. जिस पर फैंस के लिए यकीन कर पाना मुश्किल हो सकता है.

गौतम गंभीर ने की Virat Kohli की तारीफ

Gautam Gambhir said that batsmen will not help Team India win the World Cup 2023

विराट कोहली (Virat Kohli) यानी टीम इंडिया की जीत की गारंटी. ऐसा हम नहीं उनकी पारियों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है. उन्होंने बड़े मैचों में टीम इंडिया को जीत की दहलीज पार कराई है. उन्होंने टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रनों की पारी खेली, एशिया कप में कई महत्वूपर्ण पारिया खेल चुके हैं.

विश्व कप में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया क खिलाफ हार की कगार पर खड़ी थी तो उन्होंने समझदारी दिखाते हुए सिंगल डबल से भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया और 85 रनों का यादगार पारी खेली. उनकी लाजवाब पारी के बाद उनके कट्टर विरोधी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी बिना तारीफ किए बने रह पाए. उन्होंने किंग कोहली का शान में तारीफ करते हुए कहा,

"युवाओं को विराट कोहली से फिटनेस, विकेटों के बीच दौड़ना, डॉट बॉल को कम करना और गेंदबाजों पर दबाव बनाना सीखना चाहिए."

विराट कोहली यानी जीत की गारंटी

IND vs AUS Highlights: virat kohli

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की खास बात यह कि वह जितने दवाब में होते हैं. उतना ही निखरकर सामने आते हैं. ऐसा उन्होंने कई बार साबित करके दिखा दिया है. पिछले साल टी20 विश्व कप पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबाला सभी याद होगा. जब फैंस ने भारतीय टीम की जीत की उम्मीद छोड़ दी थी तो विराट ने नाबाद 82 रनों की पारी से निराशा को आशा में बदल दिया.

ऑस्ट्रेलिया के सामने जब भारत के 5 रन पर 3 विकेट गिर चुके थे. टीम इंडिया मुसीबत में थी तो विराट ने मैच का प्रेशर पूरा अपने कंधों पर लेते हुए कंगारुओं का घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. इसलिए रन मशीन यानी  विराट कोहली को संकटमोचक बनकर सामने आए.

यहभी पढ़े: ऑस्ट्रेलिया को 21वीं सदी में पहली बार मिली ऐसी हार, विराट-राहुल ने रचा इतिहास, मैच में बने कुल 12 रिकॉर्ड

Gautam Gambhir Virat Kohli team india World Cup 2023 IND vs AUS 2023