पूर्व कप्तान को दोबारा के कैप्टन रुप में देखना चाहते हैं गौतम गंभीर, खुद बोले- "उससे बेहतर कोई नहीं है"

Published - 12 Oct 2023, 12:41 PM

पूर्व कप्तान को दोबारा के कैप्टन रुप में देखना चाहते हैं Gautam Gambhir, खुद बोले- "उससे बेहतर कोई न...

Gautam Gambhir: भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) विश्व कप 2023 में हिन्दी कॉमेंट्री का हिस्सा है. गंभीर क्रिकेट पर बेबाक अंदाज में अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं. वह खुलकर अपनी बात रखते हैं. जिसकी वजह से वह फैंस के निशाने पर भी आ जाते हैं. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले में गौतम गंभीर ने पूर्व कप्तान को ही कैप्टन रुप में देखने की इच्छा जाहिर की है.

Gautam Gambhir पूर्व कप्तान को कैप्टन देखना चाहते हैं

Gautam Gambhir

ऑस्ट्रेलियाई टीम क्रिकेट में सबसे सफल टीमों में से एक है. जिन्होंने एक बार नहीं बल्कि 5 बार आईसीसी की ट्रॉफी अपने नाम की है. लेकिन विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया अपने उस रंग में नजर नहीं आई है. जिसके लिए वह जानी जाती है. पैट कमिंस की कप्तानी में कंगारु टीम की बॉडी लेंग्वेज सकारात्मक नहीं दिखाई है.

दिग्गज खिलाड़ियों की मानना है कि पैट कमिंस (Pat Cummins) कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया काफी गलतलिया कर रही है. उनके पास सबसे अनुवभी कप्तान के रुप में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) है. जिन्हें कप्तानी सौंप देनी चाहिए. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कॉमेंट्री के दौरान बातचीत करते हुए कहा,

''ऑस्ट्रेलिया के ड्रेसिंग रूम में अगर कोई कप्तानी का असली हकदार है तो वो सिर्फ और सिर्फ स्टीव स्मिथ है, वो अलग बात है किन कारणों के चलते उन्हें कप्तानी नहीं दी जाती है. लेकिन जिस प्रकार वो खेल को पढ़ते हैं और गेंदबाजों में फेरबदल करते हैं वो एक बेहतरीन कप्तान है.''

कैप्टेंसी में हैं शानदार रिकॉर्ड्स

Stive smith

स्टीव स्मिथ ने पहली बार साल 2015 में वनडे टीम की कप्तानी संभाली थी. वो 2018 तक वह ऑस्ट्रेलिया टीम के नियमित कप्तान रहे थे. उन्होंने वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए 67 मैचों में कप्तानी की है. जिसमें 27 मैच जीते और 25 में हार का सामना करना पड़ा.

आकंड़ों के अनुसार कहा जा सकता है कि स्टीव कप्तानी के मामले में कमिंस से काफी अनुभवी है. जबकि कमिंस की कप्तानी पर नजर डाले तो उन्होंने उन्होंने 6 वनडे में कप्तानी की है. जिसमें 3 मैच जीते और मैच मे हार मिली टेस्ट मैच में 21 मैच में कप्तानी की है.

जिसमें 11 जीत 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. स्टीव टेक्निकल कप्तानी के मामले में कमिंस से बेहतर है. यहीं कारण है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें दोबारा कप्तान के रुप में देखना चाहते हैं.

यह भी पढ़े: वर्ल्ड कप 2023 के बीच इस टीम ने अचानक बदला अपना कप्तान, विराट कोहली के जिगरी यार को मिली टीम की कमान

Tagged:

pat cummins Gautam Gambhir steve smith
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.