"उसको हर मैच खिलाओ", अपने लाडले के बचाव में उतरे गौतम गंभीर, वर्ल्डकप 2023 में हर मैच खिलाने की उठाई मांग

Published - 11 Sep 2023, 12:30 PM

"उसको हर मैच खिलाओ", अपने लाडले के बचाव में उतरे Gautam Gambhir वर्ल्डकप 2023 में हर मैच खिलाने की उ...

Gautam Gambhir: भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की उलटी गिनती शुरु हो चुकी है. आईसीसी के इस टूर्नामेंट के शुरु होने में एक महीने से भी कम का समय बचा है. रोहित शर्मा और अजीत अगरकर द्वारा 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जा चुका है. वहीं गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के पंसदीदा खिलाड़ी को विश्व कप के स्क्वाड में शामिल किया गया है. उन्होंने इस खिलाड़ी को लगातार मौके दिए जाने की वकालत की है.

Gautam Gambhir ने इस खिलाड़ी का किया बचाव

Gautam Gambhir

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल में चोटिल हो गए. जिसकी वजह से उन्हें काफी लंबे समय तक मैदान से दूर रहना पड़ा. लेकिन भारत के लिए राहत की बात यह कि उन्होंने एशिया कप में सुपर-4 पाकिस्तान के खिलाफ वापसी की. विश्व कप से पहले यह मुकाबले केएल राहुल के लिए काफी अहम होंगे. यही कारण है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने लगातार मौके दिए जाने को लेकर कहा,

"हमें हर खेल के बाद केएल राहुल का मूल्यांकन नहीं करना चाहिए. वह लंबे समय के बाद आ रहे हैं. अगर वह विश्व कप की योजना में हैं, तो उन्हें हर मैच खेलना चाहिए,''

विश्व कप में KL Rahul से होगी बड़ी उम्मीदें

KL Rahul

श्रेयस अय्यर की पीठ में दर्द होने कि वजह से पाकिस्तान के खिलाफ केएल राहुल (KL Rahul) को मौका दिया. इस मुकाबले में केएल राहुल अच्छी लय में नजर आए. उन्होंने शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को फेस करते हुए अच्छे शॉट्स लगाए.

बता दें केएल राहुल मिडिस ऑर्डर में टीम इंडिया की रीढ माने जाते है. उन्होंने इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए नंबर-4 पर 8 बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला. जिसमें उन्होंने 44 की औसत से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 263 रन बनाए. जबकि पाचवें स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए 53 की औसत से 18 मैचों में 742 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़े: VIDEO: जयदेव उनादकट की रफ्तार के आगे थर-थर कांपे अंग्रेज बल्लेबाज, 2 बार पल्टी खाकर विकेटकीपर के पास जाकर गिरी गिल्लियां

Tagged:

Gautam Gambhir World Cup 2023