गौतम गंभीर की बड़ी भविष्यवाणी, फाइनल में ये खिलाड़ी भारत को दिलाएगा एकतरफा जीत, लिया चौंकाने वाला नाम

author-image
Nishant Kumar
New Update
Gautam Gambhir की बड़ी भविष्यवाणी, फाइनल में ये खिलाड़ी भारत को दिलाएगा एकतरफा जीत, लिया चौंकाने वाला नाम

Gautam Gambhir: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अब आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में 19 नवंबर को भिड़ती दिखाई देंगी. टीम इंडिया  ने पहले सेमीफाइनल में वानखेड़े में न्यूजीलैंड को हराया था, जबकि कंगारू टीम ने ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में हराकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था.

टीम इंडिया के हर खिलाड़ी ने इस मेगा इवेंट में शानदार प्रदर्शन किया है, इसलिए किसी एक को चुनना बहुत मुश्किल है. लेकिन पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपने हिसाब से गेम चेंजर का नाम बताया है. उन्होंने किस खिलाड़ी का नाम लिया है आइये आपको बताय

Gautam Gambhir ने इस खिलाड़ी को बताया गेम चेंजर

संन्यास ले चुके इस खिलाड़ी को वर्ल्ड कप 2027 में खेलते देखना चाहते हैं Gautam Gambhir, बेहद चौंकाने वाला है नाम संन्यास ले चुके इस खिलाड़ी को वर्ल्ड कप 2027 में खेलते देखना चाहते हैं Gautam Gambhir, बेहद चौंकाने वाला है नाम

भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में मेजबान टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. टीम इंडिया अब तक एक भी मैच नहीं हारी है. टीम लगातार 9 मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची और सेमीफाइनल में भी न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया. इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की ये दसवीं जीत थी. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन की आक्रामक ओपनिंग पार्टनरशिप के बाद विराट कोहली भी लीडिंग टच में दिख रहे हैं.

मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की बल्लेबाजी जबरदस्त रही है. इसके बाद मोहम्मद शमी भी अपनी शानदार गेंदबाजी से कहर ढा रहे हैं. यानी टीम इंडिया का हर खिलाड़ी ऐसा है जो अपने दम पर मैच का रुख बदल सकता है. हालांकि, जिस खिलाड़ी को खिताबी मुकाबले में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)गेम चेंजर मानते है. वो है श्रेयस अय्यर.

"विराट ने अच्छी पारी खेली है लेकिन..." - गंभीर

publive-image

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने विश्व कप फाइनल से पहले स्टार स्पोर्ट्स के शो पर अपनी राय व्यक्त करते हुए श्रेयस अय्यर को गेम चेंजर बताया. उन्होंने कहा, "देखिए मैं कुछ बड़ा कहने जा रहा हूं. विराट कोहली ने अच्छी पारी खेली है लेकिन मेरे लिए मैच का असली गेम चेंजर श्रेयर अय्यर हैं. अपना पहला विश्व कप खेल रहे इस खिलाड़ी ने क्या शानदार बल्लेबाजी की है. उन्होंने लगातार दो शतक लगाए हैं और फाइनल में भी वह असल गेम चेंजर साबित हो सकते हैं"

साथ ही गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)ने आगे कहा "श्रेयस अय्यर इस विश्व कप में पहले चोटिल थे, उन्हें अपनी जगह के लिए संघर्ष करना पड़ा और नॉकआउट में 70 गेंदों में शतक बनाना बिल्कुल शानदार है. फाइनल जब मैक्सवेल और ज़म्पा गेंदबाजी करेंगे तो वह भारत के लिए महत्वपूर्ण होंगे."

श्रेयस अय्यर ने अबतक 526 रन बनाय

गौरतलब हो वर्ल्ड कप के शुरूआती मैच में श्रेयस अय्यर का बल्ला नहीं चल पाया था. वह शून्य पर आउट होकर पवेलियन लोट गए थे. इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में उनके पास करने को कुछ नहीं था. बेशक, पाकिस्तान वाले मैच उन्होंने अर्धशतक जमाया था लेकिन वो बेहद ही फीका रहा
इसके बाद अगले तीन मैचों में वह फ्लॉप रहे. लेकिन 29 साल के इस खिलाड़ी ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में अपना रंग दिखाया . इसके बाद उनका बल्ला शांत ही नहीं हुआ. इसके बाद लगातार मैचों में उनका बल्ला चल रहा है. पिछले दो मैचों में लगातार अय्यर ने शतक लगाए. इस वर्ल्ड कप में अब तक कुल उनके 526 रन बन चुके हैं.

ये भी पढ़ें : सेमीफाइनल में अपने करियर का आखिरी मैच खेल चुका है ये खिलाड़ी, 19 नवंबर से पहले ही कर दिया संन्यास का ऐलान

Gautam Gambhir shreyas iyer ind vs aus World Cup 2023