दुनिया के किसी से नहीं, सिर्फ इस पाकिस्तानी गेंदबाज से खौफ खाते थे गौतम गंभीर, खुद सनसनीखेज खुलासा कर चौंकाया

author-image
Nishant Kumar
New Update
gautam gambhir said shoaib akhtar most dangerous bowler face in his career

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर अपने तीखे और बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं. गंभीर के तेवर सिर्फ बयानों में ही नहीं दिखते बल्कि मैदान पर उनके खेलने के अंदाज में भी दिखता था. उनका निडर स्वभाव अक्सर मैदान में विरोधियों के लिए परेशानी का सबसे बड़ा सबब रहा है. अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में उनकी कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ तीखी नोकझोंक हुई है.

शाहिद अफरीदी से लेकर कामरान अकमल तक, ये वो दिग्गज रहे जिनसे उनकी मैदान पर अक्सर तू-तू मैं-मैं होती रही. लेकिन, हैरानी की बात तो यह है कि वो दुनिया के किसी प्लेयर से इतना नहीं डरते थे जितना पाकिस्तान क्रिकेट टीम के इस गेंदबाज से खौफ खाते थे. इसका खुलासा खुद गौतम गंभीर ने किया है.

Gautam Gambhir ने इस पाकिस्तानी गेंदबाज को बताया खतरनाक

  • गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का जिक्र किया है.
  • उन्होंने अपने क्रिकेट करियर के दौर को याद करते हुए अख्तर की खतरनाक तेज गेंदबाजी का जिक्र किया है, जिन्हें खेलने में उन्हें काफी परेशानी होती थी.
  • उन्होंने बताया कि अपने करियर में उन्होंने ब्रेट ली और शॉन टैट जैसे कईयों का सामना किया, लेकिन अगर कोई गेम पलटने का मादा रखता था तो वो शोएब अख्तर थे.
  • उन्होंने बताया कि वो इतना खतरनाक थे कि वो अगर मन बना लेते थे किसी भी मैच का नतीजा दो ओवर में ही बदल देते थे.

"शोएब अख्तर बेहद घातक साबित हुए"- गौतम गंभीर

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने मोहाली में हुए एक मैच का जिक्र करते हुए कहा,

"शोएब अख्तर ने उस मैच में पहले ही ओवर में सौरव गांगुली को आउट कर दिया था. सचिन तेंदुलकर और मैं क्रीज पर थे और उन दिनों विकेट काफी तेज था, जिसकी वजह से 4 -5 बाउंसर कीपर के सिर के ऊपर से निकल गए थे अख्तर ने कामरान को 30 गज के दायरे से बाहर कर दिया था मैं और सचिन भाई गेंद को खाली छोड़ने की बात कर रहे थे कामरान इतने पीछे खड़े थे, फिर भी अगर शोएब अपने मूड में थे. वह बहुत घातक सिद्ध होता."

शोएब अख्तर ने अपने करियर में झटके हैं 444 विकेट

  • गौरतलब है कि शोएब अख्तर (Gautam Gambhir) अपनी खतरनाक तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं.
  • उन्होंने साल 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ 161.3 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. इन आंकड़ों से अंदाजा लगा सकता है कि उनकी गेंद की गति कितनी खतरनाक होगी.
  • आपको बता दें कि विश्व क्रिकेट में 161.3 की स्पीड से गेंदबाजी करने का अख्तर का रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है.
  • अपनी इस घातक गेंदबाजी के दम पर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान के लिए 444 विकेट लिए.
  • हालांकि उनका करियर और भी लंबा हो सकता था लेकिन इंजरी ने उन्हें तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. एक समय पर वो अपने घुटने से तंग आकर क्रिकेट छोड़ने का मन बना लिया था और अब वो अपने यूट्यूब चैनल के जरिए अक्सर चर्चा में रहते हैं.

ये भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ के बाद वीवीएस लक्ष्मण ने भी किया इनकार, कोच क्यों नहीं बनना चाहते बड़ा नाम? समझे 3 कारण

Gautam Gambhir team india SHOAIB AKHTAR