Gautam Gambhir: भारतीय टीम ने विश्व कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया है. शुरुआती 4 मुकाबले जीतकर हर किसी को तारीफ करने पर मजबूर कर दिया है. सभी प्लेयर्स ने अपना बेस्ट दे रहे हैं. चाहे वह गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी. वहीं विश्व कप में भारतीय स्पिनर गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की है. लेफ्ट आर्म स्पिनर गेंदबाज रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की. मगर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इन दोनों खिलाड़ियों की तारीफ करने की वजाए विपक्षी टीम के लेफ्ट आर्म स्पिनर गेंदबाज की शान में जमकर कसीदें पढ़े.
Gautam Gambhir ने अटपटा बयान देकर मचाई सनसनी
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) क्रिकेट पर बड़ी बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं. मगर वह कई बार ऐसे बयान दें देते हैं. जिसकी वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं. धर्मशाला में भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप का 21वां मुकाबला खेला गया. इस मैच के दौरान गंभीर ने लेफ्ट आर्म स्पिनर गेंदबाज रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव की तारीफ करने की वजाए मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) को उन्होंने दुनिया के बेस्ट लेफ्ट आर्म स्पिनर गेंदबाज बताया है.
मिचेल सेंटनर ने विश्व कप में अभी तक झटके सबसे अधिक विकेट
न्यूजीलैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर गेंदबाज मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) मे बेहतरीन बॉलिंग की हैं. वह वर्ल्ड कप में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में टॉप है. उन्होंने 4 मैचों में कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट झटके हैं. जबकि रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव उनके आसपास भी नहीं हैं. बता दें कि कुलदीप ने 4 मैचों में 6 विकेट लिए हैं. वहीं जडेजा ने 7 विकेट अपने नाम किए हैं.
Gautam Gambhir said, "Mitchell Santner is the best left arm spinner in the world". pic.twitter.com/AJWvOaoAcL
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 22, 2023