"वो WTC फाइनल खेलने लायक नहीं", गौतम गंभीर ने केएल राहुल के खिलाफ उगला जहर, इस खिलाड़ी को माना बेस्ट

Published - 20 Mar 2023, 12:38 PM

"वो WTC फाइनल खेलने लायक नहीं", Gautam Gambhir ने KL Rahul के खिलाफ उगला जहर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से लंदन के ओवल मैदान पर WTC का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. गौरतलब है कि इस मुकाबले में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ खिताबी जंग खेलते हुए नज़र आएगी. जानकारी के लिए बता दें कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ लगभग 20 साल के बाद आईसीसी की किसी भी ट्रॉफी में आमने-सामने नज़र आने वाली हैं.

वहीं टीम इंडिया में विकेटकीपर के सलेक्शन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. रवि शास्त्री और सुनील गवस्कर जहां राहुल को अंतिम एकादश में शामिल करने की बात कर रहे हैं तो वहीं पूर्व सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर किसी और खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में देखना चाहते हैं.

गौतम गंभीर ने कहा

दरअसल WTC के फाइनल को लेकर गौतम गंभीर ने कहा कि

"भारतीय टीम को एक विशेषज्ञ विकेटकीपर लेकर मैदैन पर उतरना चाहिए. आप अगर केएल राहुल को बतौर बल्लेबाज टीम में रखना चाहते हैं तो रख सकते हैं. बतौर विकेटकीपर राहुल को अंतिम एकादश में शामिल नही करना चाहिए गंभीर ने आगे कहा की टेस्ट मैच में एक विकेटकीपर की भूमिक सबसे ज्यादा होती है, अगर राहुल टेस्ट मैच में एक भी कैच छोड़ते हैं तो पूरी टीम को पांच दिनों तक पछताना होगा इसलिए आने वाले WTC फाइनल में आप पूरी तैयारी के साथ उतरे"

केएस भरत को लेकर गंभीर ने कहा

गौतम गंभीर ने आगे बात करते हुए कहा की बॉर्डर-गवस्कर ट्रॉफी की बात करें तो श्रीकर भरत की बल्लेबाज़ी को चार टेस्ट मैच की वजह से नही भापा जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ में टॉप आर्डर भी अच्छी बल्लेबाज़ करने में नाकाम साबित हुए इसलिए इतनी जल्दी उनकी बल्लेबाज़ी और विकेटकीपिंग को लेकर जजमेंट नहीं दिया जा सकता है.

सुनील और रवि ने दिया था राहुल को समर्थन

गौरतलब है कि टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गवस्कर और रवि शास्त्री ने राहुल को WTC फाइनल में बतौर विकेटकीपर अंतिम एकादश में शामिल करने की बात कही थी. वहीं रवि शास्त्री ने कहा था कि

"राहुल को इंग्लैंड में खेलने का अच्छा अनुभव है और वह नंबर पांच और छह पर भारत के लिए अच्छी बल्लेबाज़ी कर सकते हैं अगर राहुल बतौर विकेटकीपर अपनी तौयारी पूरी करते हैं तो उन्हें अंतिम एकादश में शामिल करना चाहिए"

Tagged:

kl rahul ravi shashtri sunil gavaskar Gautam Gambhir
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.