श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की सलामी जोड़ी को लेकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बड़ा बयान दिया है। भारत और श्रीलंका के बीच तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेली जानी है। वहीं, 10 दिसंबर से दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज शुरू होनी है। लेकिन शिखर धवन इस सीरीज का हिस्सा नहीं है। ऐसे में अब ये सवाल खड़ा होता है कि उनकी गैर-मौजूदगी में रोहित के साथ ओपनिंग कौन करेगा? इस बीच गौतम ने अपनी सलाह देते हुए बताया कि कौन उनके साथ ओपींग के लिए आ सकता है!
IND vs SL: Gautam Gambhir वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की ओपनिंग को लेकर किया खुलासा
ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत करते हुए 41 वर्षीय ने खुलासा किया कि वह यह देखकर हैरान हैं कि लोग अभी भी बहस कर रहे हैं कि क्या इशान किशन को ओपनिंग करनी चाहिए। गौतम (Gautam Gambhir) ने बातचीत करते हुए कहा,
“मुझे आश्चर्य है कि इस पर हम चर्चा कर रहे हैं। पिछली पारी में किसी खिलाड़ी ने दोहरा शतक बनाया है और इसके बाद यह चर्चा समाप्त हो जानी चाहिए। ईशान किशन ही वह खिलाड़ी होगा। उसने अच्छी गेंदबाजी लाइनअप के खिलाफ अपना दोहरा शतक जड़ा है. अपना दोहरा शतक उसने 35वें ओवर के आस-पास पूरा कर लिया था। ईशान किशन के अलावा आप किसी और खिलाड़ी को नहीं देख सकते। वह आपको ज्यादा से ज्यादा रन बना कर दे सकता है और वो विकेट भी बचा सकता है। हमारे लिए वह दोनों काम कर सकता है।”
ईशान की प्रशंसा नहीं की- Gautam Gambhir
गौतम ने बार को आगे बढ़ाते हुए कहा कि किसी और खिलाड़ी ने अगर दोहरा शतक बनाया होता तो हम उसकी काफी प्रशंसा करते। लेकिन ईशान के साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। पूर्व खिलाड़ी (Gautam Gambhir) ने कहा,
“किसी और खिलाड़ी ने अगर दोहरा शतक बनाया होता तो हम उसकी काफी प्रशंसा करते। लेकिन ईशान के साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। ऐसा इसलिए क्योंकि अभी भी हम अन्य खिलाड़ियों के बारे में बात कर रहे हैं। मेरे लिए यह बहस अब खत्म हो गई है।”
गौरतलब यह है कि भारतीय टीम चयनकर्ताओं ने खराब फॉर्म के कारण रोहित शर्मा के जोड़ीदार शिखर धवन को इस सीरीज से बाहर कर दिया है। ऐसे में उनकी जगह बल्लेबाजी करने के लिए कप्तान के पास शुभमन गिल और ईशान किशन का विकल्प है। हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में ईशान ने 131 गेंदों पर 210 रनों की पारी खेली थी। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि रोहित के साथ ओपनिंग करने के लिए कौन आएगा।