Gautam Gambhir: विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है. इस मेगा इवेंट को लेकर कई तरह की संभावनाएं पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट विशेषज्ञ जता रहे हैं. कौन सी 4 टीमें सेमीफाइनल खेल सकती हैं. कौन सी 2 टीम फाइनल में जगह बना सकती है और कौन सी टीम जीत सकती है. इस विषय पर अबतक देश विदेश के दर्जनों क्रिकेटरों ने अपनी अपनी राय दी लेकिन इसी बीच विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने अपने कमेंटटेर से ये राय मांगी कि विश्व कप में सबसे ज्यादा रन कौन बनाएगा. इस सवाल पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का जवाब काफी चौंकाने वाला था.
गौतम गंभीर ने इस खिलाड़ी को बताया वर्ल्ड कप का टॉप स्कोरर
स्टार स्पोर्ट्स ने अपने 9 कमेंटेटर्स से पूछा कि विश्व कप 2023 में किस बल्लेबाज के नाम सबसे ज्यादा रन होंगे. सभी कमेंटेटर्स ने जो जवाब दिया उस पर फैंस कहीं न कहीं सहमत हो सकते हैं लेकिन हमेशा की तरह गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सबसे अलग जवाब दिया. गंभीर का मानना है कि इस विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में सबसे ज्यादा रन इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) बनाएंगे. संभवत: गंभीर ने IPL 2022 और IPL 2023 में बटलर के प्रदर्शन को देखते हुए दिया होगा. बता दें कि बटलर ने 2022 में 17 मैचों में 4 शतक जड़ते हुए 863 तथा 2023 में 14 मैचों में 4 अर्धशतक जड़ते हुए 392 रन बनाए थे.
कुछ दिन पहले लिया था बाबर का नाम
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कुछ दिन पहले भी सुर्खियों में थे. तब उनसे रोहित शर्मा, विराट कोहली, केन विलियमसन, बाबर आजम, स्टीव स्मिथ और जो रुट में से चुनने को कहा गया था कि कौन बेहतर बल्लेबाज है और इस विश्व कप में कौन सबसे ज्यादा रन बनाएगा तब उन्होंने बाबर आजम का नाम लिया था. उन्होंने तकनीकी रुप से बाबर आजम को विराट कोहली और रोहित शर्मा से बेहतर बताया था और इस बयान के बाद वे सुर्खियों में आ गए थे.
एक्टपर्ट्स के जुबान पर है गिल का नाम
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भले ही जोस बटलर का नाम लिया हो. लेकिन 9 कमेंटेटर्स में से 4 जिसमें शेन वॉटसन, मिताली राज, वकार युनूस और पीयूष चावला ने शुभमन गिल को विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का टॉप स्कोरर बताया हैं. वहीं फाफ डू प्लेसिस और इरफान पठान ने विराट कोहली, डोमिनिक कॉर्क ने रोहित शर्मा, डेल स्टेन ने बाबर आजम को इस विश्व कप का उच्च रन स्कोरर बताया है. सबसे ज्यादा 4 एक्सपर्ट्स ने गिल का नाम लिया है और संभावना भी जताई जा रही है ये बल्लेबाज इस विश्व कप का शीर्ष स्कोरर हो सकता है. गिल पिछली 10 वनडे पारियों में 2 शतक और 4 अर्धशतक जड़ते हुए 599 रन बना चुके हैं.
Star Sports experts pick the Top run-getter in World Cup 2023:
Shane Watson - Gill
Mithali Raj - Gill
Waqar Younis - Gill
Piyush Chawla - Gill
Faf Du Plessis - Kohli
Irfan Pathan - Kohli
Dominic Cork - Rohit
Dale Steyn - Babar
Gautam Gambhir - Buttler pic.twitter.com/PaY1ztupD5— Johns. (@CricCrazyJohns) October 2, 2023
ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान को कमजोर समझ कर घोषित की गई B टीम, संजू कप्तान, पृथ्वी-वेंकटेश-आवेश समेत 15 खिलाड़ियों को दिया मौका