बांग्लादेश के खिलाफ फ्लॉप विराट कोहली को Gautam Gambhir ने चेताया, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इस शर्त पर दे रहे मौका

Published - 14 Oct 2024, 12:16 PM

Gautam Gambhir ,  Virat Kohli , india vs  New Zealand, india vs Australia

Gautam Gambhir: टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से कड़ी चुनौती का सामना करना है। दोनों टीमों के बीच 16 अक्टूबर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है। इस बीच टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने विराट कोहली की फॉर्म को लेकर एक बयान दिया है, जिसने सभी का ध्यान खींचा है। कोहली को लेकर गंभीर का बयान क्या है? आइए पहले आपको यह बताते हैं?

Gautam Gambhir ने विराट कोहली की फॉर्म पर चौंकाने वाला बयान दिया

 Gautam Gambhir , Virat Kohli , india vs New Zealand, india vs Australia

दरअसल, विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में सिर्फ 99 रन ही बना सके। सिर्फ इस टेस्ट सीरीज में ही नहीं, बल्कि कोहली ने इस साल टेस्ट मैचों में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है। अब टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से कड़ी चुनौती का सामना करना है। ऐसे में कीवी के खिलाफ सीरीज से पहले कोच गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि कोहली में अभी भी रनों की भूख है और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम की बड़ी ताकत साबित होंगे।

"कोहली आज भी रनों के उतने ही भूखे हैं, जितने अपने डेब्यू के समय थे"- गंभीर

 Gautam Gambhir , Virat Kohli , india vs New Zealand, india vs Australia

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा,

"विराट कोहली आज भी रनों के उतने ही भूखे हैं, जितने अपने डेब्यू के समय थे। उम्मीद है कि वह न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी खूब रन बनाएंगे। हम सभी जानते हैं कि एक बार जब वह अपनी लय हासिल कर लेंगे, तो रनों के मामले में आगे आएंगे। आपको बता दें कि कोहली भले ही इस साल ज्यादा रन नहीं बना पाए, लेकिन उन्होंने सबसे तेज गति से 27,000 टेस्ट रन पूरे करने का रिकॉर्ड बना लिया है।"

कोहली की नजरें न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में 1,000 रन बनाने पर

कोहली ने अब तक न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 टेस्ट मैचों में 45.57 की औसत से 866 रन बनाए हैं। उनके नाम तीन शतक और इतने ही अर्धशतक हैं। कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में भारत के पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, उनसे आगे सिर्फ राहुल द्रविड़ (1,659), सचिन तेंदुलकर (1,595), वीरेंद्र सहवाग (1,595) हैं। सहवाग (883) और चेतेश्वर पुजारा (867)।

ये भी पढ़ें: Abhimanyu Easwaran का नहीं थम रहा बल्ला, अब रणजी ट्रॉफी में शतक ठोक सेलेक्टर्स को किया मजबूर, इस सीरीज में पक्की हुई जगह