गौतम गंभीर की बतौर कप्तान इस खिलाड़ी ने की थी नींद हराम, कोहली और धोनी से भी बढ़कर खतरा मानते हैं इनको
Published - 10 Mar 2022, 06:43 AM

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) आईपीएल के इतिहास में में सबसे सफलतम कप्तानों में से एक हैं. उन्होंने 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जितवाया था. साथ ही गौतम ने आईपीएल में अपने बल्ले से भी खूब कमाल किया है. लेकिन हाल ही में उन्होंने (Gautam Gambhir) इस बात का खुलासा किया है कि जब वह कप्तान थे तो कौन से बल्लेबाज़ ने उनकी रातों की नींद खराब कर रखी थी.
Gautam Gambhir की नींद हराम करते थे रोहित
आपको बता दें कि आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स पर बताया कि बतौर बल्लेबाज़ ना ही एबी डीविलियर्स, क्रिस गेल और ना ही किसी और बल्लेबाज़ ने उनको परेशान किया था. सिर्फ और सिर्फ रोहित शर्मा ही वो बल्लेबाज़ थे जिन्होंने गौतम गंभीर की रातों की नींद हराम कर रखी थी.
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ओपनर गौतम गंभीर ने स्टारस्पोर्ट्स पर एक शो पर एक शो पर कहा कि,"कप्तान के रूप में, रोहित शर्मा एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने मेरी रातों की नींद हराम कर दी थी. न क्रिस गेल, न एबी डिविलियर्स और न कोई, सिर्फ और सिर्फ रोहित शर्मा ही वह खिलाड़ी हैं, जिन्होंने मेरी नींद हराम की."
इरफ़ान पठान ने भी जमकर की सरहाना
भारतीय टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर और आईपीएल का अच्छा तजुर्बा रखने वाले इरफ़ान पठान के बोल रोहित शर्मा की तारीफ में जमकर बोले है. उन्होंने रोहित को मुंबई का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बताया है. इरफ़ान पठान ने कहा कि, "रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस और आईपीएल के इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा। मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा का नाम हमेशा के लिए टॉप पर है."
भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी से आईपीएल में सबको काफी प्रभावित किया है. यही वजह है कि उनको आज भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई है. रोहित ने 2013 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभाली थी, जिसके बाद मुंबई की किस्मत बदल गई. रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस 5 बार आईपीएल की चैंपियन (2013, 2015, 2017, 2019, 2020) बनी है. बहरहाल, रोहित आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं.