गौतम गंभीर का चयनकर्ता पर फूटा गुस्सा, दे डाला सनसनीखेज बयान, कहा- मैंने पैर नहीं छूए इसलिए मेरा चयन नहीं हुआ

Published - 21 May 2024, 06:14 AM

Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर अपने आक्रामक रवैये और बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं. सिर्फ अपने अपने बयानों के लिए ही नहीं बल्कि गंभीर अपने करियर के दौरान शानदार खेल के लिए भी जाने जाते थे. उन्होंने भारत को दो विश्व कप खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई है. पहला 2007 वर्ल्ड कप और दूसरा 2011 वर्ल्ड कप में उनका योगदान बेहद अहम रहा है. लेकिन आईसीसी के दोनों टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया. ऐसे में अब गंभीर ने सेलेटर को लेकर खुलासे किए हैं. आइए आपको बताते हैं कि मामला क्या है

Gautam Gambhir ने अपने चयन को लेकर खुलासा किया

  • गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रवि अश्विन के यूट्यूब चैनल पर हिस्सा लिया. यहां उन्होंने अपने विचार व्यक्त किये.
  • इस दौरान उन्होंने अपने करियर के संघर्षों के बारे में खुलकर बात की. गंभीर ने यहां उस घटना के बारे में बताया जब जूनियर लेवल टूर्नामेंट में उनके साथ भेदभाव किया गया था.
  • उन्होंने उस घटना के बारे में बताया जब वह 12 या 13 साल के थे और शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हे अंडर-14 टूर्नामेंट के लिए नहीं चुना गया

"मैंने चयनकर्ता के पैर नहीं छुए..." - गंभीर

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा- मुझे अंडर-14 टूर्नामेंट के लिए नहीं चुना गया क्योंकि मैंने चयनकर्ता के पैर नहीं छुए, तब से मैंने खुद से वादा किया कि मैं कभी किसी के पैर नहीं छूऊंगा और न ही किसी को अपने पैर छूने दूंगा.

परिवार के कारण मिले तानों के बारे भी बताया

  • इसके अलावा गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपने पारिवारिक बैकग्राउंड की वजह से मिलने वाले तानों के बारे में भी बताया.
  • यहां उन्होंने बताया कि उन्हें अपने करियर में जो भी उपलब्धि मिली, चाहे वह अंडर-16, अंडर-19, रणजी ट्रॉफी हो या फिर उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत, हर कोई उनसे यही कहता था कि आप एक अमीर परिवार से आते हैं.
  • तो आपको क्रिकेट खेलने की जरूरत नहीं है.

केकेआर का शानदार प्रदर्शन

  • गौरतलब हो कि फिलहाल गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) आईपीएल में केकेआर के लिए मेंटर के तौर पर काम कर रहे हैं.
  • उनके मार्गदर्शन में कोलकाता आईपीएल 2024 में अंक तालिका में है। टीम ने 14 में से केवल 3 मैच हारी हैं और 2 मैच बारिश के कारण रद्द हो गए,
  • ऐसे शानदार प्रदर्शन के बाद उम्मीद है कि गौतम की टीम कोलकाता खिताब जीतेगी फाइनल जीतकर.
  • फाइनल में पहुंचने के लिए केकेआर को क्वालीफायर 1 में SRH की चुनौती का सामना करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें : PHOTOS: सचिन तेंदुलकर और सूर्यकुमार यादव समेत इन भारतीय खिलाड़ियों ने किया मतदान, परिवार संग वोट डालकर शेयर की तस्वीरें

Tagged:

team india Gautam Gambhir
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर