क्रिकेट के मैदान पर अपने आक्रामक रवैये के लिए मशहूर क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने राजनीति में भी जोरदार डेब्यू किया था. उनके पॉलिटिकल एंट्री पर भव्य रोड शो किया गया. बड़े-बड़े जुलूस निकाले गए. वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में गंभीर ने पूर्वी दिल्ली सीट पर शानदार जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली को 3 लाख 90 हजार के भारी अंतर से हराया था.
ऐसे में उम्मीद थी कि वह आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भी बीजेपी के साथ खड़े होंगे और चुनाव लड़ेंगे. लेकिन आगामी चुनाव से पहले बीजेपी सांसद ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए राजनीति से दूरी बनाने का फैसला किया है. उनके इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर फैंस बड़े आरोप लगा रहे हैं. आइए फैंस के रिएक्शन पर भी डालते हैं नजर...
Gautam Gambhir ने लिया राजनीति से आराम
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने क्रिकेट के कारण राजनीति से आराम लिया है. बीजेपी सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने कहा, ''मैं माननीय पार्टी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा से अनुरोध करता हूं कि वे मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करें. ताकि मैं क्रिकेट से जुड़े काम पर ध्यान केंद्रित कर सकूं. मुझे जनता की सेवा करने का मौका देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह को बहुत-बहुत धन्यवाद, जय हिंद."
I have requested Hon’ble Party President @JPNadda ji to relieve me of my political duties so that I can focus on my upcoming cricket commitments. I sincerely thank Hon’ble PM @narendramodi ji and Hon’ble HM @AmitShah ji for giving me the opportunity to serve the people. Jai Hind!
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) March 2, 2024
फैंस तरह-तरह के लगा रहा हैं कयास
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के इस फैसले के बाद फैंस के बीच कयासों का दौर शुरू हो गया है. फैंस उनके अचानक लिए गए इस फैसले को कई मुद्दों से जोड़ रहे हैं. कई लोगों का मानना है कि वह बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने के लिए ऐसा कर रहे हैं. क्रिकेट का नाम लेकर उन्होंने सिर्फ एक बहाना बनाया है. दूसरों का मानना है कि कुछ समय पहले गंभीर एक कार्यक्रम में अप्रत्यक्ष रूप से जय शाह की आलोचना करते हुए बयान देते दिखे थे.
तब पूर्व क्रिकेटर ने बिना नाम लिए कहा था कि आज कई लोग बिना क्रिकेट खेले और बिना किसी जानकारी के अपने एसी रूम में बैठकर खिलाड़ियों का भविष्य तय करते हैं. गंभीर का ये बयान किसी के लिए था या नहीं इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. लेकिन प्रशंसक इसे बीसीसीआई सचिव जय शाह जोड़ रहे थे. इन सभी बातों के आधार पर फैंस गंभीर के बीजेपी से ब्रेक लेने के कयास लगा रहे हैं.
यहां देखें सोशल मीडिया पर आ रही प्रतिक्रियाओं की बौछार
Good decision sir vaise bhi democracy ki value kam hone lagi h na party me dam rha jutdh ki buniyad par tiki h ye step acha h kam se kam desh hit ke liye to mana jaye ga ye step berojgari mehngai or aneko samasya h jo pair psar chuki h
— S fitness craze (@complicatedstu2) March 2, 2024
Asfal rahi h sarkar desh ko ache din dikhan
— Deepak Jayswal (@deepak_jayswal) March 2, 2024
इसे पता था, पिछवाड़े पर लात पड़ने वाली है, इसलिए पहले ही निकल लिया
— jasbir singh (@JasbirJassixl) March 2, 2024
चिंटू का टिकट कट् जाने के कारण दुःख व्यक्त करना थोड़ा कैजुअल है 🤣
— Romeo🔗 𝕏 (@YourrkhAn) March 2, 2024
गौतम गंभीर आईपीएल में केकेआर में मेंटर की भूमिका निभाते आएंगे नजर
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) फिलहाल पूर्वी दिल्ली से सांसद हैं. उन्होंने साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था. तब से वह ट्विटर के जरिए सेना, सैनिकों और अन्य सामाजिक मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त करते रहते हैं. लेकिन गंभीर के अचानक लिए गए फैसले ने राजनीतिक पंडितों को भी थोड़ा हैरान कर दिया है.
Gautam Gambhir के फैसले का करण ये हो सकता
वह आईपीएल के आगामी सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स कि मेंटोरशिप करते दिखाई देंगे हैं. इससे पहले वह लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटर रह चुके हैं. यहां तक कि उनके इस फैसले को भी लोग राजनीतिक मुद्दों से जोड़कर देख रहे हैं. क्योंकि शाहरूख कई बार ममता बनर्जी के साथ मंच साझा करते हुए नजर आ चुके हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि योगी की सरकार में लखनऊ का साथ छोड़ केकेआर का दामन थामने की वजह से पूर्व दिग्गज क्रिकेटर को सजा मिली है. फिलहाल इस बात में कितनी सच्चाई है इस पर कुछ भी कहना काफी मुश्किल है.
ये भी पढ़ें: टेस्ट सीरीज के बीच इस दिग्गज खिलाड़ी की बढ़ी मुश्किलें, ICC ने इस वजह से लिया एक्शन, क्रिकेट से होंगे बैन